कुदरत हमे ऐसे आकर और बनावट के साथ धरती पर भेजती है जिसे हम चाह कर भी बदल नहीं सकते, पर हां अगर कोई हादसे का शिकार हो गए तो हम जल्द से जल्द उसका इलाज करवाते है ताकि वो जख्म जल्द से जल्द भर जाए।
अब एक ऐसा मामला जहां बच्ची एक छोटी सी भूल उसे जिंदगी भर का सजा दे गया। जी हां आपको बता दे नौ साल की पाकिस्तान की एक बच्ची को लोगों ने समाज से खारिज कर दिया है।

बच्ची को नीची जाति का बताकर उसे समाज से निकाल दिया है। नौ साल की इस बच्ची का नाम आफशीन कुम्बर है जो कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। लोगों ने इसे समाज से इसलिए निकाल दिया है क्योंकि अफशीन की गर्दन रहस्यमयी तरीके से 90 डिग्री के कोण पर मुड़ गई है और वो अब टेढ़ा देखती है।
आप भी इस बच्ची को देख कर चौक जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये किस तरह की बीमारी है। बच्ची के माता पिता लाचार होकर बस अपनी बेटी को देखते रहते हैं क्योंकि वे और कुछ कर भी नहीं सकते हैं।

अफसीन के माता-पिता ने उसे कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कोई अफसीन का इलाज नहीं कर पाया। गरीबी की मार झेल रहे अफसीन के माता पिता के पास इतने पैसे नहीं है कि वो बच्ची का इलाज अच्छी जगह करा सके।

जिसकी वजह से बच्ची काफी परेशानी होती है और दर्द से हमेशा तड़पती रहती है। माता पिता देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वो लाचार है।
अफसीन इतनी मजबूर है कि वो सीधा नहीं देख पाती, न ही दूसरे बच्चों के साथ खेल पाती सभी लोग उसका मजाक उड़ाते लेकिन उसे क्या पता था कि बचपन की एक भूल उसे इस कदर जख्मी कर देगी।