स्मार्ट सिटी के जीर्णोद्धार के लिए सरकार तत पर उतर चुकी है। इसी के परिणाम स्वरुप ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र की जर्जर हुई सड़कों का पुनः निर्माण किया जा रहा है। ओल्ड फरीदाबाद की बस अड्डे वाली सड़क पर हमेशा से ही लोगों को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
सड़क की दुर्गम स्थिति को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। सड़क बनाने के साथ साथ रोड के किनारे फुटपाथ भी बनाए जा रहे हैं। इससे पैदल चलने वालों और साइकिल सवार आसानी से सफर कर पाएंगे।

सड़क किनारे बनने वाले फुटपाथ को मजबूत रेलिंग भी प्रदान की जा रही है। यह लोहे की ग्रिल फुटपाथ पर मजबूत सपोर्ट के लिए लगाई गई है। आपको बता दें कि इन लोहे की ग्रिलों को अलग अलग रंगो से पेंट किया गया है जिससे फुटपाथ के सौंदर्य में भी चार चाँद लग जाते हैं।

जो सड़क बनवाई जा रही है वह ओल्ड फरीदाबाद की मुख्य लिंकिंग रोड है। इस सड़क को पूरी तरह तोड़कर पुनः इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इससे पूर्व कई बार सड़क निर्माण किया जा चुका है पर खराब सामान का उपयोग कर सड़क बनाना सुहाया नहीं और हर बार सड़क खराब होती रही।

अब सरकार ने मुख्य सड़क को सीमेंटेड तरीके से बनाने का फैसला लिया है। इससे सड़क मजबूत रहेगी और जनता को भी आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगी। पिछले काफी समय से सड़क निर्माण चल रहा है पर पूर्णतः अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।
महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने भी निर्माण कार्य में विराम लगा दिया था। अब काम पुनः शुरू हो चुका है। उम्मीद की जा रही है की साल के अंत तक सड़कों का जीर्णोद्धार पूरा हो जाएगा जिसके बाद जनता और वाहनों को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सड़क निर्माण से लिंकिंग और ट्रैफिक विभाजन में भी आसानी होगी। अभी लोगों को लम्बा रास्ता तय करके बस अड्डे या फिर मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना पड़ता है पर जैसे ही सड़क निर्माण पूर्ण हो जाएगा इससे जनता को परेशानियों से राहत मिल सकेगी।