महामारी का प्रकोप जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। गत दिनों से भले ही थोड़े कम मामले सामने आ रहे हों लेकिन स्थिति अभी काबू में नहीं है। जिले में आज एवं कल दो दिवसीय सीरो सर्वे कराया जाएगा। इस दौरान फरीदाबाद के 16 कलस्टर में संक्रमण प्रतिरक्षी सैंपलिंग की जाएगी। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर देखा जाएगा आखिर जिले में संक्रमण की रफ्तार व विस्तार कितनी है।
6 महीने से अधिक समय से तहलका मचा रहे है कोरोना पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें सीरो सर्वे के लिए 12 ग्रामीण व चार शहरी कलस्टर चयनित किए गए हैं।

हरियाणा सरकार ने गत महीनों यहां पहला सीरो – सर्वे किया था। इसमें जो परिणाम थे उसने सभी को चौंका दिया था। आपको बता दें, उस समय हरियाणा के बाकी 21 डिस्ट्रिक्ट के मुकाबले जिले की सबसे अधिक 22 फीसदी ग्रामीण सैपंलिंग आबादी संक्रमण की जद में मिली थी। अन्य जिलों में यह दर 10 फीसदी से अधिक नहीं थी। ऐसे में जिले के सीरो सर्वे-2 में 16 कलस्टर में से 12 ग्रामीण रखे गए हैं।

महामारी ने जिले के साथ – साथ प्रदेश में लगातार अपना प्रहार बढ़ाया है। व्यवसाय कोई भी हो महामारी ने अपना प्रकोप हर जगह दिखाया है। सीरो सर्वे के बाद जिले में कई स्तर पर सुधार के प्रयास किए गए हैं। हालांकि, स्थानीय स्तर पर भी सीरो सर्वे की रिपोर्ट में जून माह में ही चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। इसे चेतावनी की तरह लिया जाता तो शायद जिले में संक्रमण की रफ्तार और विस्तार पर समय से अंकुश लग जाता।

नए सीरो सर्व से जिले में माहमारी के बारे में और भी अच्छे से पता चलेगा। महामारी पर इस समय कंट्रोल होना शुरू हो गया है, केस घटने लगे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का आकलन कहता है कि अभी त्यौहारी सीजन के दौरान संक्रमण बढ़ने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीम दो दिनों के दौरान 720 सैंपल लेगी।
फरीदाबाद में लगातार महामारी की स्थिति बेहतर होती जा रही है। इस समय जिले में रिकवरी रेट 95 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 227182 सैंपल लिए हैं। इनमें से 298 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रति एक लाख की आबादी में 12621 सैंपल लिए जा रहे हैं।