आये दिन फरीदाबाद क्राइम की नगरी में तब्दील होता जा रह है। रोज कोई न कोई हादसा सुनने को मिलता ही रहता है। कभी चोरी की खबर तो कभी मौत की खबर। कल देर रात ट्रक हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा है की महिला ओल्ड फरीदाबाद बसेला कालोनी की रहने वाली थी। काम से लौट रही महिला ट्रक हादसे की शिकार हो गयी। महिला का नाम पिंकी बताया जा रहा है ,महिला के पति संघम का कहना है की उनकी पत्नी पिंकी बड़कल कमपनी में कार्य करती थी। गोरखपुर से काम करने आये महिला और उसका पति कई महीनो से बसेला निवास करते थे।

हादसे की शिकार हुई पिंकी कल देर रात को अपनी कमपनी (बड़कल कमपनी ) से अपने घर लौट रही थी। उसके पति और घर के अन्य सदस्य रोज की तरह उनका घर बापस आने का इंतज़ार कर रहा था। परन्तु उसी समय खबर आता है की उनकी पत्नी पिंकी की ट्रक हादसे का शिकार हो गयी है। खबर सेक्टर 28 के रोड की है। पुलिस का केहना है की अभी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार नहीं हुआ है। मामले की जाँच शुरू हो चुकी है। पुलिस ने परिजनों को आसवासन दिलाते हुए कहा है की जल्द ही दोषी को गिरफ्त में ले लिया जायेगा।

अक्सर देखा गया है की रात के समय ट्रक ड्राइवर्स ड्रिंक करके ड्राइव करते है और जिसकी वजह से कोई ना कोई मासूम व्यक्ति उनके अय्याशी या फिर यूं कह लीजिए उनकी मौज मस्ती का शिकार हो जाता है ।और अनजाने में ही एक परिवार अपने परिवार का एक सदस्य खो देता है ।
इसपर लगाम लगाने के लिए सरकार को शाक्त से शाक्त कदम उठाने की जरूरत है ।ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।