मां बनने का फैसला किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। मां बनने से पहले सभी को सोचना पड़ता है। फिर चाहे घरेलू महिला हो या कोई अभिनेत्री। खास कर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को, उन्हें बहुत सोच-विचार करके फैसला लेना पड़ता है क्योंकि उनके फैसले उनके करियर से जुड़ा होता है।
बॉलीवुड में तो यही भी माना जाता हैं, कि जिस अभिनेत्री की शादी हो गयी उसका स्टारडम कम हो गया। इस वजह से उसको मेन लीड मिलना बंद हो जाता है। लोग उन्हें पसंद करने कम कर देते है। जब अभिनेत्रियां मां बन जाती हैं तो उनको समझा जाता है कि वो ‘आउट ऑफ़ बिजनेस’ हो गयी।

ऐसा सच में हुआ भी है जी हां आप इन अभिनेत्रियों को ही ले लीजिये ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी कई ऐसे नाम जो इस मिथक का शिकार हुए हैं। मां बनने के बाद इनका बॉलीवुड में बाजार कम हो गया है।
अब बात कर ली जाए अभिनेत्री भाग्यश्री की तो उनके अनुसार जब उनकी शादी हुई थी तब लोगों ने भी उनके बारे में कुछ ऐसा ही कहा था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। भाग्य श्री ने कहा कि उनको बेटा होने के बावजूद भी यश चोपड़ा की तरफ से फ़िल्म का ऑफर मिला था।

भाग्य श्री में कहा कि यश चोपड़ा के अलावा कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने भी फ़िल्म के ऑफर्स दिए थे। उन्होंने कहा कि मेरे जगह कोई और होता तो ये मौका नहीं छोड़ता लेकिन मैंने जाने दिया। इसके पीछे की वजह ये है कि उस समय वो बहुत ही भोली थी उनके लिए पहले परिवार था।

उनके लिए परिवार ही सब कुछ था उससे वो बाहर नहीं आना चाहती। भाग्य श्री कभी स्टारडम के पीछे नहीं भागी। वो कभी नहीं चाहती थी कि मीडिया उनके बारे में कुछ लिखे।

उनका मानना था जो भी मीडिया में या फिर मैगजीन में आता तो वो बिल्कुल भी सच नहीं होता था और लोग उसे ही चटकारे के साथ पढ़ते थे। हालांकि ये सब भाग्य श्री को कभी पसंद नहीं था।
भाग्य श्री ने आगे कहा कि
लोग यह नहीं समझते हैं कि स्क्रीन पर दिखने वाला व्यक्ति और असल में दिखने वाला व्यक्ति अलग-अलग होता है।
जिस तरह जब आप ऑफिस जाते है तो आपका व्यक्तित्व अलग होता है लेकिन जब आप घर पर होते हैं तो आपका व्यक्तित्व अलग होता है। यही एक्टर के साथ भी होता है लेकिन लोग इसे गलत ले बैठते है।