मंदिर को सबसे पवित्र स्थान मना जाता है। मंदिर में कोई भी व्यक्ति गलत कार्य करने से पहले सो बार सोचता है। लेकिन अब समय इतना ख़राब हो चुका है की लोग मंदिरो तक को क्राइम का स्थान बनाने से नहीं चुक रहे है। हाल ही में थाना पुलिस ने मन्दिर में चोरी करने वाले दो चोर विकास निवासी पाली और रिजवान निवासी बडकल को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस नाका पाली चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपीयो ने डबुआ मे एक मन्दिर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मंदिर से दानपात्र चोरी कर फरार हो गए थे।मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को थाना डबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
पुलिस ने आरोपियो से मंदिर से चोरी किया गया दानपात्र और एक काले नीले रंग की बैगर नम्बर प्लेट वाली हीरो मोटरसाईकिल को भी कब्जा में लिया गया है।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि यह मोटरसाईकिल हीरो पाली(फरीदाबाद) करेसर से चोरी की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपियो को आज अदालत मे पेश कर नीमका जेल भेजा गया है।