बिग बॉस को शुरू हुए 2 सप्ताह हो चुके है। शो हमेशा से ही विवादों में घिरा रहता है। दर्शक हर बार शो के सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स, उनके झगड़े, बिग बॉस के टास्क और सलमान खान के अलग अंदाज से जुड़े रहते है।
शो के पहले एपिसोड से ही टी आर पी का स्तर बढ़ने लगता है और दर्शक घर के सदस्यों का पूरा सहयोग करते हुए नजर आते है। बिग बॉस 13 आजतक का सबसे लोकप्रिय सीजन रहा है। आजतक जो बिग बॉस की रेटिंग आसमान छूती थी आज धरती में आकर गिर गयी है।

इस बार बिग बॉस 14 के पहले हफ्ते में ही दर्शकों का ट्विटर पर शो के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा फूट रहा है। शो में अश्लीलता होने के कारण ट्विटर पर दर्शको के द्वारा बिग बॉस का खूब विरोध हो रहा है। लोगो का कहना है कि इस तरह की अश्लीलता के कारण हमारे भारतीय संस्कृति खराब हो रही है।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब बिग बॉस के द्वारा टास्क दिया गया। इस टास्क में सभी लड़कियों को सिद्धार्थ को अपनी अदाओं से आकर्षित करना था या फिर ये कहे कि उन्हें सिड्यूस (seduce) करना था। सभी लडकियां रेन डांस करते हुए नजर आयी और वही सिद्धार्थ शुक्ला बाइक पर सवार नजर आए और लडकियां अपनी अदाओं से उन्हें इम्प्रेस करती हुई दिखाई दी।

इसी बात पर लोगों ने जम कर विरोध करते हुए शो को वल्गर (vulgur) और चीप (cheap) बताया और शो को बंद करने की मांग करने लगे। तभी से ट्विटर पर #boycottbb14 ट्रेंड कर रहा है। एक शख्स से बात करते हुए कहा कि बिग बॉस को बंद करवाने का समय आ गया है, पिछले सीजन में हिंसा को सपोर्ट किया गया वही इस सीजन में वल्गैरिटी को सहयोग किया जा रहा है।

वही दुसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि टास्क के नाम पर वल्गैरिटी को सहन नही किया जाएगा। लोगो को एंटरटेन करने के ओर भी बहुत तरीके है। ये टास्क एंटरटेनिंग नही बल्कि चीप (cheap) लगा। वही बाकी लोग कहते हुए नज़र आये की बिग बॉस को शर्म आनी चाहिए।
बता दे कि पिछली बार के कुछ सीजन से लोग ऐसी डिमांड कर रहे है कि बिग बॉस को बैन (ban) कर देना चाहिए क्योंकि ये वल्गैरिटी को बढ़वाना दे रहे है और भारतीय संस्कृति को बर्बाद कर रहे हैं।