त्योहारों के सीजन में यूं तो हर जगह हर्ष और उल्लास का माहौल है। अनेकों लोग अपने घर जाने, रिश्तेदारों से मिलने को लालहित हैं पर रेलवे ने बुधवार और वीरवार को 10 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद कर दिया है। आज 21 अक्टूबर 2020, बुधवार के दिन भी त्योहार स्पेशल ट्रेनें पटरी दौड़ती नज़र नहीं आयीं। दरअसल, पूरे देश में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है। यह ट्रेन पिछले काफी दिनों से परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़- सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक होकर संचालित हो रही है।

इतना ही नहीं, अगर आंदोलन लंबा खींचा तो रेलवे आने वाले समय में और ट्रेनें रद कर सकता है। आपको बता दें, कि इससे एक दिन पहले भी रेलवे ने पंजाब होकर जाने वाली आठ ट्रेनें रद कर दी थी। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। दूसरे दिन रद होने वाली ट्रेनों में किसान एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया था जिसके लिए लोगों से रिजर्वेशन और बुकिंग भी करवा ली थी।

जिन सभी ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनकी सूचि कुछ इस तरह है :
नंबर ट्रेन तारीख
02422 जम्मूतवी-अजमेर 21.10.20 को
02421 अजमेर-जम्मूतवी 22.10.20 को
04888 बाडमेर-ऋषिकेष 21.10.20 को
04887 ऋषिकेष-बाडमेर 22.10.20 को
04519 दिल्ली-बङ्क्षठडा 21.10.20 एवं 22.10.20 को
04520 बङ्क्षठडा-दिल्ली 21.10.20 एवं 22.10.20 को
02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 21.10.20 एवं 22.10.20 को
02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 21.10.20 एवं 22.10.20 को
09613 अजमेर-अमृतसर 21.10.20 को
09612 अमृतसर-अजमेर 22.10.20 को

इसके अलावा, कुछ ट्रेनों में मार्ग परिवर्तन हुआ है। गाड़ी संख्या 05909 व 05910 डिब्रूगढ़-लालगढ रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी।