आज के समय में जब हर भारतीय की पहचान ज़रुरत के दस्तावेज़ से अधिक राजनैतिक रंग में मिलाई जा चुकी है, Aadhaar Card आज के समय में हर भारतीय की पहचान और पते की पुष्टि के लिए सबसे अहम दस्तावेज है। बच्चों से लेकर बड़ो तक का Aadhaar Card हर छोटी-बड़ी सरकारी ज़रुरत को पूरा करने वाला एक मात्र ऐसा दस्तावेज़ है, जिसके बिना कोई भी डॉक्यूमेंट रिलेटेड काम अधूरा माना जाता है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंकों की यह पहचान संख्या जारी करता है। ऐसे में, Aadhaar Card सिर्फ एक डॉक्यूमेंट नहीं बल्कि आपके भारतीय होने की पहचान है, प्रमाण है। आज के समय में कई बार आधार कार्ड खो जाने पर लोग परेशान हो जाते हैं।

पर अब, इन परेशानियों का सामना देश की जनता को न करना पड़े, उसके लिए UIDAI आधार कार्डधारकों को Aadhaar Card की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा देता है। इस आसान तरीकों से आप घर बैठे मिनटों में E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाइए।
होमपेज पर आपको ‘My Aadhaar’ का ऑप्शन मिलेगा।
अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से ‘Get Aadhaar’ मेन्यू के अंतर्गत ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए।
नए पेज पर ‘I have’ सेक्शन के अंतर्गत Aadhaar Number को चुनिए।
अब 12 अंक का आधार नंबर डालिए।
अगर आपके आधार पर सभी अंक नहीं दिख रहे हैं तो ‘Masked Aadhaar’ विकल्प का चुनाव कीजिए।
इसके बाद कैप्चा वेरिफिकेशन कोड इंटर कीजिए और ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए।
अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को डालिए।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक सर्वे आएगा। इस सर्वे को पूरा कीजिए।
अब ‘वेरिफाई एंड डाउनलोड’ पर क्लिक कीजिए और अपना eAadhaar Card डाउनलोड कर लीजिए।
इसके बाद आपका E-Aadhaar डाउनलोड हो जाएगा।