फरीदाबाद शहर इस समय प्रदुषण की मार झेल रहा है, प्रदुषण के मामले में फरीदाबाद तीसरे नंबर पर आ गया है हालांकि प्रदुषण की रोकथाम के लिए अनेको प्रयास किये जा रहे है लेकिन आकड़े कुछ और बयां कर रहे है
दरअसल एक हफ्ता पूरा हो चूका है ग्रेप को लागु हुए लेकिन अभी तक इस जहरीली हवा से छूटकारा नहीं मिला है परंन्तु प्रदूषण दिनोंदिन और सांसो में घुलता जा रहा है।

बुधवार को भी जिले में हवा का प्रदूषक तत्व पीएम २.5 का स्तर 302 माइक्रोग्राम प्रतिधन मीटर दर्ज की गई जो की देशभर में सबसे प्रदूषित शहरो की श्रेणी में तीसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया।
इससे 4 दिन पहले बल्लभगढ़ पहले स्थान पारा गया लें कुछ प्रयासो के चलते स्तिथि मे सुधार आया है। हालाँकि जायदा बेहतर तो यह नहीं है क्योंकि 32 अंको की गिरवाट के साथ 295 पर पहुंच गई है

केंद्रीय प्रदूषण नियनत्रण बोर्ड की तरफ से बुधवार को देश 112 शहरों के वायु गुणवक्ता सूचकांक की सूची के अनुसार बागवत सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की कतार में पहले नंबर पर है। यह पीएम २.5 का स्तर 325 दर्ज किया गया है.
दूसरे नंबर पर भिवानी जहा पर 2.5 का स्तर 308 दर्ज हुआ वही तीसरे नंबर पर फरीदाबाद है यह पीएम २.5 स्तर ३०२ दर्ज किया गया है