सोशल मीडिया पर आये दिन हमे ना जाने कितने अजीबो गरीब मामले सुनने को मिलते है। जिन्हें जानकर कभी कभी तो आप हैरान रह जाते होंगे। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बेहद अजीब सा किस्सा लेकर आये है जिसमे आप ये जान सकेंगे की प्यार में अंधा होने वाले लोग किस तरह से अपने पति पत्नी रिश्ते को बर्बाद कर लेते हैं।
जी हां एक ऐसा मामला जिसे आप शायद पहली बार सुन रहे होंगे। ये एक मामला है पति पत्नी और एक भिखारी का। अब आप सोच रहे होंगे कि पति पत्नी के रिश्ते के बीच ये भिखारी कैसे आ गया।

तो आप भी जान लीजिए दरअसल ये मामला यूपी का है। जहां जहां श्रावस्ती नाम की एक महिला होती है। जिसका पति आशीष रहता है और वो अपनी पत्नी का बनाया खाना रोज एक भिखारी को दे देता था उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी ने भिखारी के टिफिन की सच्चाई पता चली तो उसने भिखारी से शादी कर ली। हैरान हो गए न लेकिन यही सच्चाई है।
आपको बता दे कि श्रावस्ती हर अपने पति के लिए टिफिन बनाकर देती थी और उसका पति ऑफिस के लिए निकल जाता था। वहीं खास बात ये थी कि पत्नी हर रोज पति के टिफिन में लौकी की सब्जी बनाकर देती थी। जिससे कि वो खा खा के बोर ही गया था लेकिन कुछ कहता नहीं था।

दरअसल पति को रोज 20 दिन से लौकी की सब्जी मिल रही थी लेकिन पति रास्तें में ही ऑफिस जाते समय रास्ते में ही सब्जी वाला डिब्बा एक भिखारी को दे देता थाफिर एक दी।
पत्नी को शक हुआ और उसने पति का पीछा करना शुरु कर दिया। उसके बाद उसने देखा कि वो अपना टिफिन भिखारी को दे रहा है। तभी पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया उसके बाद आशीष कुछ बोल पाता तभी भिखारी बड़े ही अच्छे अंदाज शायरी कह डाली।

जिससे इम्प्रेस होकर श्रावस्ती को लगा कि मानो उसका पुराना प्यार मोल गया हो। उसी दौरान श्रावस्ती ने जो किया उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते जी हां उसने अपने पति को तलाक देकर भिखारी से उसी वक़्त मंदिर में जाके शादी कर ली।
तो देखा आपने ये अजूबा प्यार जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते।