सफलता के लिए टेलेंट का होना जरूरी है लेकिन केवल टेलेंट से सफलता मिल जाए यह जरूरी नहीं है। वैसे हर क्षेत्र में अपनी-अपनी योग्यता के हिसाब से प्रतिभाशाली लोग हैं, लेकिन कुछ लोगों की ही प्रतिभा निखर कर सामने आ पाती है
बाकी की समय व परिस्थिति के हिसाब से दब जाती है। इसी तरह बॉलीवुड की बात करे तो कई ऐसे अभिनेता हैं जिनके पास कुशल अभिनय के बावजूद काम नहीं है। कई ऐसे भी है जिन्हें काम मिलना लगभग बंद हो गया है।

दरअसल वो लंबे अंतराल के बाद कभी-कभार पर्दे नजर आ जाते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि बॉलीवुड में युवा कलाकारों की भरमार हो गई जिसके चलते पुराने कलाकारों की चमक फीकी पड़ गई है लेकिन एक सच यह भी है कि इनके फैंस आज भी इन्हें ही देखना पसंद करते हैं।

इसी के साथ ये अभिनेता खुदगर्ज भी है क्योंकि ये खुद से काम मांगना पसंद नहीं करते। इन्हें जब निर्माता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तरफ से काम दिया जाता है तब ये बॉलीवुड में एंट्री मारते है। जी हां ये सब ऐसे खुदगर्ज अभिनेता जो कि खाली बैठना मंजूर करते है लेकिन कभी खुद से काम नहीं मांगते।
चलिए उन अभिनेताओं के बारे में बताते है। सनी देओल 80 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में कई सितारों ने अपनी संतानों को बॉलीवुड में लांच किया। धर्मेन्द्र ने भी अपने बड़े बेटे सनी को फिल्म ‘बेताब’ (1983) के जरिये अभिनय की दुनिया में प्रवेश दिलाया।

एक दिलेर नौजवान की इमेज सनी के लिए लेखक जावेद अख्तर ने गढ़ी। फिल्म सुपरहिट रही और सनी के कदम बॉलीवुड में मजबूती से जम गए। उन्होंने वर्ष 2011 में अपनी आखिरी हिट फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ दी थी। इसके बाद उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली।

एक समय था जब सुनील शेट्टी के चर्चे थे वो सुपरस्टार के गिनती में आते थे। यही नहीं सुनील अपने एक्टिंग से लोहा तक मनवा चुके है। लेकिन अब उन्हें काम नहीं मिलता हैं वो अपना खुद का बिज़नेस चलाते है।

बॉबी देओल भी 90 के दशक में जाने-माने अभिनेताओं में शुमार थे। उस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दी थी। लेकिन मौजूदा समय में उनके पास एक भी अच्छी फिल्म नहीं है।

वहीं अब बात तुषार कपूर की तो वो मशहूर अभिनेता जितेंद्र के बेटे है इसके बावजूद उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला। उनके काम को लोग ज्यादा पसंद नहीं किये जिसकी वजह से उन्हें कम फिल्में मिली। फिल्म इंडस्ट्री जाने-माने

अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी कुछ ऐसा ही है। वह भी कभी किसी प्रोड्यूसर से काम मांगने नहीं गए। हाल ही में आई फिल्म ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अक्षय खन्ना नजर आये थे।