HomeTrendingडॉक्टर्स ने पुलिस प्रशासन का केक खिलाकर बढ़ाया हौसला।

डॉक्टर्स ने पुलिस प्रशासन का केक खिलाकर बढ़ाया हौसला।

Published on

चिलचिलाती धूप से छुटकारा और घरों में एसी की हवा में लोक डाउन का लुफ्त उठाना भला किसको ना गवारा होगा। लेकिन बावजूद इन सुख सुविधाओं को पीछे छोड़ हमारा पुलिस प्रशासन हमार लिए, देश के लिए या यूं कहें देश के हर नागरिक के लिए सड़कों पर तैनात है। इस दौरान उनके समक्ष सिर्फ एक ही राह है और वो है अपने देश को बचाना, अपने देशवासियों को बचाना।

पुलिस प्रशासन के इसी जज्बे को फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के 19 डॉक्टरों की टीम ने एकजुट होकर इस लड़ाई को सफल बनाने में जुटे उक्त विभाग का एक अनोखे अंदाज में आभार व्यक्त करते हुए हौसला अफजाई किया है। 19 डॉक्टर्स की टीम द्वारा एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की गई है।

इस मुहिम की शुरुआत डॉक्टर्स ने सड़कों पर तैनात पुलिस अफसरों द्वारा केक कटवाकर उनका आभार व्यक्त करने से की है। यह टीम फरीदाबाद में जगह – जगह सड़कों पर तैनात पुलिस भाइयों के लिए केक कटवाकर उनका आभार व्यक्त करती है, ताकि जो पुलिस प्रशासन अपने परिवार से दूर है उनसे मिल नहीं सकते घर नहीं जा सकते। उनकी इस खलती कमी को दूर करने के लिए डॉक्टर्स की टीम ने यह बीड़ा उठाया है।

इतना ही नहीं यह टीम जरूरतमंदो के लिए निशुल्क भोजन का भी प्रबंध करवाती है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर इस वैश्विक स्तर पर व्यापी महामारी से जूझ रहे गरीब तबके के लोगों को भूखा पेट नहीं सोना पड़े। इतना ही नहीं इन सभी प्रक्रियाओं के दौरान सोशल डिस्टेंस मा बखूबी ध्यान रखा जाता है।

कुछ अशिक्षित वर्ग है जो अभी भी इस वैश्विक बीमारी की गिरफ्त से बाहर तो है लेकिन उक्त लोगो जागरूकता का अभाव है। इसलिए डॉक्टर्स की यह टीम भोजन वितरित करने के उपरांत लोगों को सोशल डिस्टेंस का विशेष महत्व क्या होता है, इस बात से अवगत कराते है। इसके अलावा उन्हें फैस मास्क तथा हैंड वाश करने के लिए अभिप्रेरित करते हैं।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...