बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की ख़बरों ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। नेहा जल्द ही पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रही है। आपको बता दें कि हाल फिलहाल नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत के साथ एक पोस्टर साझा किया था।
पोस्टर में नेहा और रोहन एक साथ शादी के लिबास में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों नेहा और रोहन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। हाल फिलहाल नेहा की मेहंदी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तेहेलका मचा रखा है। नेहा इन तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रही हैं।

कुछ दिन पहले भी नेहा और रोहन के रोके की वीडियो काफी वायरल हुई थी। वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत ने एक दुसरे को कॉम्पलिमेंट करने के लिए हलके पिंक और पेस्टल कलर के लिबाज़ में नजर आए। नेहा का रोका अक्खड़ पंजाबी अंदाज़ में हुआ जब जहां दूल्हा दुल्हन का स्वागत ढोल नगाड़ो के साथ किया गया।

आपको बता दें कि महामारी के इस दौर में नेहा के रोके में कुछ गिने चुने मेहमान ही मौजूद रहे। नेहा और रोहनप्रीत ने रोके में एक दुसरे के साथ डांस किया। डांस को देख नेहा और रोहन के फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं।

अपनी रोके की वीडियो को नेहा और रोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सहरे किया है। आपको बता दें कि नेहा और रोहन को हर किसी ने बधाई दी है। बहुत सारे सेलिब्रिटीज और सिंगर्स ने स्टार कपल को मिलकर बधाई दी है।

नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी रोहनप्रीत के पोस्ट पर कमेंट कर के लिखा ” परिवार में स्वागत है ” जिसके बाद रोहन ने टोनी को थैंक्यू कह कर रिप्लाई किया। आपको बता दें कि नेहा के एक्स बॉयफ्रैन्ड हिमांश कोहली ने भी एक इंटरव्यू में उन्हें बधाई दे कर नेहा को नई पारी के लिए शुभकामनाए दी हैं।