कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिस प्रकार डॉक्टर, नर्स ,पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी देश हित में अपना सहयोग दे रहे है वहीं सफाई कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन भी दिन रात पूर्ण निष्ठा भाव से विपरीत स्थिति में इस माहमारी से लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।
इसी के चलते आज ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर 19 में टीम गौरव चौहान, थान सिंह चौहान, मुकेश बंसल, संजय सिंगला, सौरभ गर्ग, गौरव सिंगल, दीपक गर्ग एवं अन्य स्थानीय लोगों द्वारा ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ अर्जुन देव एवं सेक्टर 19 पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों और थाना बीपीटीपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह एवं मौके पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों के साथ साथ सफाई कर्मचारियों को शाल पहनाकर ओर उन्हें मास्क एवं सैनिटाइजर भेंट कर उन पर पुष्प वर्षा कर देश हित में उनके द्वारा दिए जा रहे अहम योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और तहे दिल से उनका आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता टीम गौरव चौहान का कहना है कि जिस प्रकार पुलिसकर्मी इन विपरीत परिस्थितियों में देश हित में निरंतर बिना रुके बिना थके इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उनके इन प्रयासों के लिए उनकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है यदि पुलिस जितना योगदान दे रही है उसमें ढील दी गई तो शहर को इस महामारी के प्रकोप से बचा पाना अत्यंत कठिन हो जाएगा।
इस मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों का कहना था कि जब जनता द्वारा इस प्रकार उन्हें सम्मानित किया जाता है तो इस से पुलिस की काफी हौसला अफजाई होती है और पुलिस को अधिक बढ़ चढ़कर पूर्ण निष्ठा भाव से देश हित में अपना योगदान देने की प्रेरणा मिलती है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…