बल्लभगढ़ में 5 सितम्बर को हुई सभी व्यपारिक संगठनो की महापंचायत के आपसी फैसले से मैन बाजार और चावला कॉलोनी बाजार को महीने के आखरी रविवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब यह निर्णय अकटुबर व नवम्बर महीने यानी दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है
वस्त्र व्यापार मंडल के प्रधान संजय गुप्ता ने बताया कि कोविड 19 के चलते सभी व्यपारी भाइयो ने बहुत ही आर्थिक मंदी झेली है क्योंकि लगभग 6 महीने लोकडाउन की सितिथि रही।

जिसमे व्यापार बिल्कुल खत्म सा हो गया दुकानों पर रखे हुए कर्मचारियों की सैलरी भी दुकानदारों को घर से देनी पड़ी थी लेकिन त्याहारों के आगमन से बाजार में रौनक लौट रही है
ग्राहक मार्किट में समान की खरीदारी करने आ रहा है जिससे दुकानदारों के चहरे खिलने लगे है इस मंदी कि मार को झेल चुकने के बाद इन खिलते हुए चेहरों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यपारियो ने ये फैसला लिया कि अक्टूबर व नवम्बर महीने में वो अपने प्रतिष्ठानो को बंद नही रखेंगे और फिर उसके अगले महीने से आगामी योजना बनाई जायेगी