अतिक्रमण से हो रहे नुक्सान की लिस्ट काफी लम्बी है जिसके लिए क्षेत्र के स्थानीय निवासी और अन्य सामाजिक संस्थानों ने नगर निगम तक गुहार लगायी है। इसके चलते अब बल्लभगढ़ में अतिक्रमण का सफाया होगा। बता दें कि बल्लभगढ़ बस अड्डा, पुलिस चौकी, नगर निगम कार्यालय और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण का बुरा हाल है जिसे अब काबू करना और सुधारना बहुत आवश्यक हो गया है।

इसी अतिक्रमण के खिलाफ पहले चरण में वाहनचालकों, दुकानदारों और रेहड़ी वालों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए स्टेट रोड सेफ्टी कॉउंसिल हरियाणा, स्थानीय पुलिस, नगर निगम और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनायीं गयी है। यदि इसके बाद भी अतिक्रमण करने वाले नहीं माने तो इनके चालान काटे जाएंगे। स्टेट रोड सेफ्टी कॉउंसिल हरियाणा के सदस्य देवेंद्र सिंह ने बताया कि ऑटो सहित अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है।

आमजन को सड़क पर गाड़ी नहीं खड़ी करनी चाहिए। दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे सामान फैलाकर न रखें और साथ ही अधिक वाहन खड़े न होने दें। इन्ही बातों का ध्यान रखने के लिए टीम का गठन किया गया है। देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र, उनकी पूरी टीम भी पूरा सहयोग कर रही है। स्टेट रोड सेफ्टी कॉउंसिल के सदस्य देवेंद्र सिंह ने बस अड्डे के पास सड़क पर ऑटो खड़ा करने वाले चालकों को इस नयी योजना के बारे में जागरूक भी किया है।

नीलम के पुल के नीचे अतिक्रमण के कारण हुए हादसे से अब आस पास के इलाकों के प्रभारी भी सीख ले रहे हैं और यही कारण है कि बल्लभगढ़ में अब अतिक्रमण पर रोक थाम होनी तेज़ कर दी गयी है। इसके लिए लोगों और रेहड़ी वालों को न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनको सख्त हिदायत भी दी जा रही है कि यदि इसके बाद भी उन्होंने अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी।