कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाले हैं। अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्यूट कपल की बात की जाए तो एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा का नाम जरूर गिना जाता हैं।
उन दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आती हैं। बता दें शो के प्रोमो वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं और ये सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। शो के प्रोमो को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शो में खूब धमाल मचने वाला है।

शो में एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी की लव स्टोरी और शादी के बारे में बात करते हुए नज़र आएंगे। सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में ‘धर्मेंद्र’ बने कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ‘सनी देओल’ के गेटअप में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।

कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘धर्मेंद्र’ बने कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ‘सनी देओल’ के रूप में जबरदस्त मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मस्ती करते दौरान दोनों में मजेदार नोंकझोंक हो जाती हैं। नोंकझोंक के दौरान धर्मेंद्र अपने बेटे सनी से कहते हैं, बेटा भड़क क्यों रहा हैं।

जिसपर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा सहित बाकी सभी लोग जोर-जोर से ताली मारकर हंसने लग जाते हैं। आपको बता दें ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया है। “जब हमारे नवरा-बायको की जोड़ी रितेश देशमुख -जेनेलिया डिसूजा मिलेंगे कपिल शर्मा और उसके परिवार से, तो चेहरों पर लाफ्टर ही लाफ्टर होगा।”

शो पर एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी खुद से जुड़े कई रोमांचिक बातों को फैन्स के साथ शेयर करेंगे। इससे पहले भी शो का एक प्रोमो रिलीज किया जा चुका हैं, जिसमें कपिल शर्मा नवरा – बायको दोनों से एक सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं कि उनकी शादी के वक़्त, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने पवित्र अग्नि के चारों ओर फेरे लिए या फिर शपथ ली थी।

कपिल शर्मा के उसी मूड में उत्तर देते हुए रितेश देशमुख बोलते है कि फेरे लिए थे। एक्टर रितेश देशमुख ने आगे कहा कि जब आप शपथ लेते हैं तो पांच साल की सरकार होती हैं और पांच साल के बाद सरकार बदल जाती है। ये सुनकर कपिल शर्मा और बाकी सब हंसने लग जाते हैं।