बॉलीवुड की दिलबर गर्ल यानी कि मशहूर डांसर नोरा फतेही इस समय खूब चर्चा में है। जी हां नोरा अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती है लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक अलग ही मुद्दे को लेकर चर्चे में है।
दरअसल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस और जबरदस्त अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। नोरा फतेही का डांस अकसर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचाता है।

एक्ट्रेस के डांस और अंदाज के जवान से लेकर बच्चे भी फैन हैं। अब हाल ही में नोरा एक बयान ने सबको चौका दिया है। नोरा ने शादी करने का फैसला कर लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है।
उनके इन बयान के बाद फैन्स में हलचल बढ़ गयी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक बच्चे का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक बच्चा कह रहा है कि वह ‘दिलबर गर्ल’ से शादी करना चाहता है।

वीडियो में बच्चा कह रहा है, ‘दिलबर वाली लड़की के साथ शादी करनी है.’ नोरा फतेही के इस नन्हे फैन का यह क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो को नोरा ने अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत हुआ, मुझे मेरा पति मिल गया है, हम शादी कर रहे हैं.’ नोरा के इस क्यूट रिएक्शन पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दे कि बॉलीवुड में नोरा ने एक अलग ही पहचान बना ली है। उनके आइटम सॉन्ग लोग फैन हो गए है और अब तो उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गयी है।