जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम शुरू होता है तो बीमारियां अपने साथ लाता है और यह बीमारियां है डेंगू और मलेरिया की फरवरी से लेकर सितंबर तक महामारी ने फरीदाबाद शहर में अपना घेरा बनाकर रखा लेकिन अब डेंगू का डंक भी अपने पांव पसारने लगा है
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 5 दिनों में डेंगू के मामले दोगुने हो गए हैं जिला मलेरिया विभाग ने शनिवार को डेंगू के 4 नए मामलों की पुष्टि की अब डेंगू के 8 और मलेरिया के 9 मामले सामने आए हैं कुछ समय पहले डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बैठक की थी और उसने यह निश्चित किया था

कि शहर के तमाम क्षेत्रों में एंटी लार्वा एक्टिविटी अभियान लागू किया जाएगा उसी उसी श्रंखला में 5 दिनों के अंदर 300 से अधिक जिले वासियों के घर एवं आसपास के क्षेत्र में मच्छर का लार्वा मिला है इन सभी लोगों को नोटिस थमा दिया गया है
विगत समय पहले हुई बैठक में यह लागू किया गया कि अपने आसपास पानी जमा होने ना होने दें ताकि मलेरिया और डेंगू का मच्छर न पनप सके लेकिन लोगों की अनदेखी को देखते हुए घरों के आसपास जमा पानी मिला
जिसमें डेंगू और मलेरिया के मच्छर का लार्वा मिला विभाग की टीम ने मंगलवार या बुधवार को संबंधित क्षेत्रों में दोबारा जाकर जांच करेगी यदि दोबारा जांच में भी लावा पाया जाता है तो चालान किया जाएगा इसके अलावा विभाग नगर निगम के सहयोग से फागिंग की योजना बना रहा है ।

इसके तहत नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बस्ती क्षेत्र एवं कॉलोनियों में की जाएगी ताकि लोगों को मलेरिया और डेंगू से छुटकारा पाया जा सके
लोगों को कर रहे जागरुक
डॉ अरोड़ा का कहना है कि जिले में अब तक डेंगू 08 और मलेरिया के 09 मरीज सामने आए है। मलेरिया विभाग की तरफ से पिछले 4 महीनों से जिले के डेंगू प्रोन एरिया में विजिट की जा रही है। लार्वा नष्ट करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
फॉगिंग की प्रक्रिया शुरू
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने कहा कि शहर में डेंगू कंट्रोल करने के लिए फॉगिंग करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। कुछ ही दिनों में यह फॉगिंग शुरू हो जाएगी । लोगों से भी अपील है कि बहुत सतर्क होकर रहें। घरों की छत या आसपास, कूलर, फ्रीज की ट्रे, गड्ढ़ों में पानी जमा न होने दें। यदि पानी हो तो सफाई करे और होद में जानवरों के लिए भरे पानी को खाली करके ताजा पानी भरें।