शिव भगवान की पूजा से मनचाहा फल मिलता है । शिवजी को भोले भी कहा जाता है , वो इसलिए क्योंकि शिव ही एक ऐसे देवता है , जो जल्दी ही प्रशन्न हो जाते हैं । उनके मंत्र का जाप करने से और महज जल चढ़ाने से ही शिव की भक्ति का फल मिलता है ।
अगर भगवान शिव आपसे प्रसन्न हो जाये तो वह आपकी सभी मनोकामनाए पूरी कर देते है।
भगवान शिव की पूजा तो आप कभी भी कर सकते है लेकिन कहा जाता है कि सोमवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है।

कहा जाता है कि इस दिन भगवान अपने हर भक्त की मनोकामना को पूरा करते हैं।
अगर आप भी चाहते है कि भगवान शिव हो आपसे प्रसन्न हो तो जरूर चढ़ाए ये चीज़े :-
भगवान शिव की शिवलिंग पर दही अर्पित करने से जीवन में हर्ष और उल्लास की प्राप्ति होती है , और आपके जीवन में खुशियाँ हमेशा बनी रहती हैं।
आपके जीवन में किसी प्रकार के कष्टों का निवारण होने लगता है।ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से रूप और सौंदर्य की प्राप्ति होती है और साथ ही वाणी में मिठास भी रहती है साथ ही समाज में आपकी लोकप्रियता भी बढ़ती है अर्थात आपको जल्दी सफलता मिलती है।

आप जिस कार्य को सच्चे मन से करने का प्रयास करते है उसमें आपको सफलता मिलने लगती है।
भगवान भोलेनाथ की धतूरे से पूजा करने पर भगवान शंकर आपके परिवार में हमेशा सुख समृद्धि बनाये रखते हैं और आपके बच्चे भी अच्छे मार्ग की ओर जाते हैं , जो की आपका नाम रोशन करते है ।
शिव भगवान को जूही के फूल से पूजा करने से घर कारोबार में धन धान्य की कोई भी कमी नहीं होती है। आपके व्यापार में वृद्धि होने लगती है और सारे अटके काम बनने लगते है।
शिवलिंग पर भांग के पत्ते चढ़ाने से शिव भगवान आपको आपके सभी बुरे कामो के लिए माफ़ करते हैं साथ ही भगवान भोलेनाथ की बेलपत्र से पूजा करने से भी आपके सभी संकट दूर होते है। भगवान शक्कर जी पर शक्कर चढ़ाने से सुख – समृद्धि और शक्ति की प्राप्ति होती है ।

शिवलिंग पर ईत्र भी चढ़ाया जाता है , इत्र को चढ़ाने से आपको धर्म की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से धन धान्य की वृद्धि होती है और जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
शिवजी को चंदन विशेष रूप से लगाया जाता है । भगवान भोले को चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान सम्मान की वृद्धि होती है। वहीं शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है। विवाह में आने वाली समस्त अड़चनें भी दूर हो जाती हैं और मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है साथ ही विवाह के योग शीघ्र बनते हैं।