नेहा कक्कड़ की शादी के फोटो और वीडियोस जमकर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया में लोग इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ शादी करने के बाद नेहा के फैंस भी काफी खुश हैं।
बीते दिनों जब नेहा और रोहन ने अपने इंस्टा अकाउंट से संगीत और हल्दी की तस्वीरें साझा की तब हर किसी ने उन्हें कमेंट के माध्यम से बधाई दी। न सिर्फ नेहा के फैंस पर उनके बहुत सारे सेलेब्रिटी दोस्त भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर नेहा को बधाई दे रहे हैं।

महामारी के चलते ज्यादा लोग नेहा की शादी में भी शिरकत नहीं कर पाए। पर नेहा के कुछ चुनिंदा दोस्त हैं जिन्होंने उनकी शादी में जाकर चार चाँद लगा दिए। शादी के बहुत सारे वीडियोस वायरल हो रहे हैं जिनमे नेहा के सेलेब्रिटी फ्रेंड्स नज़र आ रहे हैं।

इन दोस्तों की फेहरिस्त में टिक टॉक स्टार अवनीत कौर, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, सिंगर मिलिंद गाबा और स्टार एंकर मनीष पॉल का नाम शामिल है। पर इस नेहा की जिस ख़ास दोस्त ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वह हैं टीवी की मशहूर वैम्प उर्वशी ढोलकिया।
कम ही लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया नेहा की ख़ास दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है। नेहा जब ज्यादा पॉपुलर नहीं थी तब से ही वह उर्वशी के संपर्क में हैं और आज दोनों काफी अच्छी दोस्त बन चुकी हैं। अब नेहा की शादी हो और उनकी दोस्त न जाए तो यह मामला गड़बड़ा जाता।
ऐसे मे टीवी की कमॉलिका ने न सिर्फ अपनी दोस्त की शादी में शिरकत की पर साथ ही साथ वह नेहा को शादी के वेन्यू तक गाड़ी में ले कर गईं। उर्वशी ने गाड़ी खुद ड्राइव की जबकि नेहा पीछे की सीट पर बैठी रहीं। इस दौरान उर्वशी ने नेहा के साथ सेल्फी भी क्लिक की जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हर किसी के साथ साझा की।

सेल्फी पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा कि ” अपनी नेहु को होटल से गुरुद्वारे तक मैं खुद गाड़ी चलाकर छोड़ रही हूँ। बहुत इमोशनल पल है पर साथ ही साथ नेहा के लिए खुश हूँ। शादी मुबारक नेहु ” और ऐसे उर्वशी ने अपने पोस्ट का अंत किया।