पूर्व सीएम से लेकर वर्तमान सीएम पर तंज कसते हुए दिखाई दिए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, दे डाली चेतावनी
इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 10 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में किए गए कार्यों के बारे में बताने की चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सत्ता यानी पार्टी के द्वार हर व्यक्ति के लिए हमेशा खुले हैं।
इसके अलावा उन्होने यह भी कहा कि उन्हें किसी से कोई द्वेष नहीं है ना ही उनकी पार्टी को। इसके अलावा उन्होंने वर्तमान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी प्रहार किया।

वर्तमान सीएम मनोहर पर प्रहार करते हुए सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला बोले कि जनता की नाराजगी उक्त मंत्रियों और नेताओं से इसलिए है क्योंकि यह सभी बिना पुलिस बल के गांव में घुसते ही नहीं है।
जनता का यह भी कहना है कि गांव में दाखिल होने से पहले ही पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया जाता है। वही चौटाला ने इस बात से भी इंकार किया कि जनता जननायक पार्टी के अलग होने के बाद इनेलो का कोई वोट बैंक यहां से वहां खिसका है।

वहीं उन्होने बातों बातों में यह भी कह दिया कि वोट बैंक तस से मस तो नहीं हुआ, लेकिन कुछ स्वार्थी किस्म के लोग पार्टी छोड़कर जरूर खिसक लिए। इनैलो सुप्रीमो अपने बड़े बेटे डा. अजय सिंह चौटाला और डिप्टी सी.एम. पोते दुष्यंत चौटाला के प्रति तल्ख नजर आए।
वही इनेलो की विभाजन के समय डॉ. अजय सिंह चौटाला ने बयान दिया था कि वह एक दिन अपने पिता को अपने साथ अपनी ही पार्टी पर आने के लिए मजबूर कर देंगे। वही इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि समय आने पर पता चलेगा कौन किस को मजबूर करता है,
और कौन नहीं। वहीं उन्होंने दुष्यंत के बारे में दावा करते हुए कहा कि वह तो अपने चुनाव क्षेत्र तक में नहीं घुस सकता। इतना ही नहीं उचाना कलां से चुनाव जीतने के बाद दुष्यंत आज तक वहां के मतदाताओं का धन्यवाद करने तक नहीं गया। ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ इनैलो जम कर लड़ाई लड़ेगी और किसानों को न्याय दिलाने के लिए अथक प्रयास जारी रखेगी।