शहर में लगातार गंजे तस्करी के आरोपी पकडे जा रहे है। आये दिन पुलिस कोई न कोई गंजे तस्करो के गैंग को पकड़ने की खबर सामने आती ही रहती है। लेकिन अब भी शहर में नशा तस्करी करने वाले लोग खुले आम घूम रहे है। और साथ ही शहर की युवा पीढ़ी को भी बर्बाद कर रहे है। नशीले प्रदात की और युवा पीढ़ी सबसे अधिक आकर्षित होती है।

तस्करी करने वाले लोग अक्सर अपने माल की बिक्री के लिए छोटे दुकानों में बैठते है। पान की दुकान या और और छोटी कारखाने की दुकानों में ऐसे लोग पनाह लेते है और अपने काम को अंजाम दे रहे है। सबसे ज्यादा यह लोग पान की दुकान एवं मची मार्किट में पाए जाते है। यह लोग उड़िया ,झारखण्ड ,दिल्ली ,अंदर प्रदेश ,और पंजाब के रास्ते से शहर की और आ रहे है। और सबसे ज्यादा इन कामो के लिए यह लोग काम इनकम वाले और युवाओ को इस्तेमाल करते है।

ACP क्राइम अनिल कुमार ने बताया की तस्कर ट्रैन,ट्रक ,और कार के जरिये इसकी तस्करी की जाती है।पुलिस शहर में बढ़ते ऐसे तस्करो को पकड़ रही है, और ऐसे अपराधों को ख़तम करने के लिए और भी सक्रिय हो रही है। गांजे की तस्करी करने वाले लोग छोटी छोटी दुकानों में पनाह लेते है एवं यह लोग शहर के हर जगह फैले हुए है। शहर में कई इलाको में ऐसे तस्कर फेल रहे है ,सबसे ज्यादा इसकी बिक्री पल्लाह ,NIT 1 ,2 ,3 ,4 राहुल कॉलोनी ,बल्लभगढ़ ,ग्रेटर फरीदाबाद ,संजय कॉलोनी,सूरजकुंड मार्ग जैसी कई जगह की जाती है।