किसी ने सच कहा है जब मुसीबत आती है तो चारो तरफ से आती है। पूरा देश इस वक्त संकटो से घिर चूका है। एक तरफ पूरा देश इस वक्त निकिता केस को गरमाया हुआ है ,पूरा देश निकिता देश की बेटी के लिए इन्साफ मांग रहे है। वही दूसरी और देश की रोजमर्रा की समस्या ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है।

प्रसाशन भी इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार सायद अभी इस बात से अछूती है की सरकार की थोड़ी सी लापरवाही व्यक्ति की मौत का कारन भी बन सकती है। और यह कहना गलत भी नहीं होगा की सरकार की लापरवाही लोगो की जान भी ले रही है।
हर पांच साल बाद सरकार बदल जाती है लेकिनह की हालत तस से मस नहीं होती। सड़को पर हर साल ही तरह वैसे ही गड्ढे रहते है,हर साल की तरह नालो में से वैसा ही गंधा पानी बेहता रहता है। सडको पर नालियों का पानी हर साल की तरह बेहता रहता है और यूँही बिमारिओ का कारण बनता रहता है।
ऐसा ही हाल कुछ ऐसे ही मामले फरीदाबाद की गलिओ में भी देखे जा सकते है।

गाँधी कालोनी में लगातार गंदे पानी सप्लाई हो रही है। पानी में बदबू आती है और साथ ही लोग उस गंदे पानी को पिने के लिए मजबूर है। दूसरा मामला सेक्टर 7 है यहां एन सी बी कालोनी में जगह जगह कूड़ा पड़ा है जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

जगह जगह कूड़ा पड़ा रहने से बदबू आती है और जिससे बीमारी फैलने का भी खतरा रहता है।फरीदाबाद में ऐसी कई जगह है जहा कूड़े के ढेर लगे हुए है ,और बीमारियों का मुख्य कारण बन रहे है।और यह कहना गलत नहीं होगा की देश की हालत कर रही है देश के लोगो और बीमार। अगर सरकार जल्द से जल्द होस में न आयी शायद पूरा देश ही बीमार हो जाये। देश की हालत देश की स्थिति को दर्शाती है