अक्सर आपने देखा होगा कि इंद्रदेवता को खुश करने के लिए लोग पूजा-अर्चना, अखंड रामायण और भंडारे कराने के साथ ही मेंढ़क-मेंढ़की का विवाह कराते देखा होगा। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। लगातार हो रही बारिश से परेशान होकर राजधानी के लोगों ने मेंढक-मेंढकी का तलाक भी करवा दिया है।
जी हां धार्मिक रीति-रिवाज से मेंढक से मेंढकी का तलाक करवाकर मायके भेजा गया। आपको बता दे कि मध्य प्रदेश का बड़ा इलाका बारिश से परेशान है।

शहडोल, सीधी और सतना को छोड़कर बाकी जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में लोगों को एक बार फिर से मेंढक-मेंढकी की याद आई है। मध्य प्रदेश में ये टोटका काफी प्रचलित है। इस टोटके की हर जगह चर्चा हो रही है।
लोग इस टोटके को अपनाकर बारिश से निजात पाना चाहते है। क्योंकि इंद्र देव को मनाने के लिए लोगों ने मेंढक-मेंढकी की शादी करा दी थी अब इंद्र देव तो ऐसे प्रसन्न हुए कि बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। हर जगह मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने भोपाल में इस सीजन बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इस बीच मौसम से जुड़ी कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनके राज्य में बारिश अच्छी होती है और इससे राहत मिलती है, लेकिन इस बार पहली बार तलाक कराया गया है।
क्योंकि मध्यप्रदेश में ज़रूरत से ज्यादा बारिश हो रही है और कई इलाके बाढ़ के चपेट में आ गए हैं। मतलब साफ है कि मध्यप्रदेश के लोग बारिश के लिए अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं।
