निकिता का हत्यारा तौसीफ नहीं जाना चाहता नीमका जेल, बल्कि जाना चाहता इस जेल वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
निकिता मर्डर केस में आरोपी तौसिफ के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा कि उसके मुवक्किल पर हमला हो सकता है। निकिता की हत्या का आरोपी तौसीफ, भोंडसी जेल में बंद होना चाहता है। निकिता के मामा व वकील एदल सिंह रावत ने बताया कि उन्हें न्यायालय के नायाब कोर्ट से यह जानकारी मिली है। पता चला है कि तौसीफ ने फरीदाबाद की नीमका जेल की बजाय गुरुग्राम की भोंडसी जेल में भेजे जाने की अर्जी लगाई है।
आपको बता दें कि स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने कल निकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसिफ और उसे कट्टा देने वाले अजरूद्दीन को अदालत में पेश किया। एदल सिंह रावत का कहना है कि तौसीफ का मामा इस्लामुदीन एक कुख्यात अपराधी है और वह भोंडसी जेल में ही बंद है।

न्यायिक दंडाधिकारी प्रियंका जैन की अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। इस्लामुदीन ने निकिता की हत्या के लिए अपने एक परिचित अजरुद्दीन के माध्यम से तौसीफ को तमंचा दिलाया था। मुख्य आरोपी तौसिफ खान की ओर से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता अनीश खान ने अदालत से अपने मुवक्किल को जेल के अंदर सुरक्षा देने और नीमका जेल के बजाय भौंडसी जेल भेजने की याचिका लगाई।

यदि तौसीफ भी भोंडसी चला जाता है, तो आरोपी षड्यंत्र रचकर बड़ी वारदात कर सकते हैं। इसलिए वह न्यायालय से तौसीफ की इस मांग को नहीं मानने की अपील करेंगे। आरोपी के वकील ने अदालत को बताया कि जेल में भी उनके मुवक्किल पर हमला हो सकता है। इसलिए जेल में भी सुरक्षित बैरक में रखे जाने की जरूरत है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को निकिता की मां विजया तोमर, पिता मूलचंद तोमर व भाई नवीन तोमर को अलग-अलग सुरक्षा मुहैया करा दी है। नीमका के बजाय भौंडसी जेल में उसका मुवक्किल ज्यादा सुरक्षित रहेगा। हालांकि, अदालत ने इस याचिका पर कोई आदेश पारित नहीं किया।