भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर डिप्टी सीएम दुष्यंत ने साधा निशाना, बोले सोनिया गांधी के दामाद संग लुटाई किसानों की जमीन
शुक्रवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हुड्डा स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने सोनिया गांधी के दामाद ही नहीं बल्कि अपने खुद के दमाद के हाथों ही किसानों की जमीनों को लुटवाने में कोई कोर कदर नहीं छोड़ी थी।
साथ ही उन्होंने अपने ही चाचा अभय चौटाला पर प्रहार तो किया पर बिना नाम लिए। दुष्यंत ने कहा कि उधर, एक विधायक वाली पार्टी का नेता भी है जो यह चिल्ला रहा है कि हम सरकार गिरा देंगे। साथ ही उन्होंने व्यंग्य भी किया कि छोटा हुड्डा तो आलू भी 2 फुट का बताता है।

वहीं डिप्टी सीएम ने कृषि अध्यादेश पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया कृषि अध्यादेश किसानों के हक में ही है इसे केवल विपक्ष द्वारा अहित बताया जा रहा है। आगे डिप्टी सीएम बोले न एम.एस.पी. खत्म होगी, न ही मंडियां बंद करवाई जाएगी।
उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह अपनी सरकार वाले दोनों पड़ोसी राज्यों-पंजाब और राजस्थान के किसानों की हालत भी एक बार निहार ले। उन्होने बताया कि पंजाब में तो अमरेन्द्र सरकार द्वारा फसलों के सही दाम न देने पर वहां के किसानों ने रेलें भी रोक रखी हैं

और बसें भी। बावजूद केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश को गलत बताने के लिए कांग्रेस पार्टी एडी चोटी का जोर लगा रही है।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को बरोदा हलका के उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के समर्थन में गांव गंगाना, भावड़, रुखी, मदीना व रभड़ा में चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बरोदा हलका के लोगों के पास उपचुनाव के रूप में एक अच्छा मौका सामने आया है।
उन्होने कहा कि अब अगर बरोदा के लोग अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो चुनाव में सोच समझ कर मतदान करें और गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं। वहीं बरोदा उप चुनाव को लेकर चौटाला बोले कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। बरोदा में गठबंधन प्रत्याशी को पूरा रिस्पांस मिल रहा है।