फरीदाबाद निकिता गोलीकांड अब तूफान सा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले दशहरा मैदान में 36 जातियों की महापंचायत आयोजित की गई। जहां सर्व समाज के इस महापंचायत में एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा बिटिया निकिता तौमर के लिए न्याय दिलाने हेतु बयान दे ही रहे थे
कि इस पर नाराज किसी असामाजिक तत्वों ने जूता निकाल लिया इससे पहले कि वह किसी शर्मनाक घटना को अंजाम देता आसपास खड़े सतर्क लोगों ने उसे खदेड़ कर महापंचायत से बाहर निकाल दिया। यही नहीं कुछ युवाओं द्वारा आज हाईवे को जाम करने का प्रयास किया गया

लेकिन पुलिस बल के तहत जाम होने से पहले ही लाठी चार्ज कर हालात पर काबू पा लिया गया। लाठीचार्ज के दौरान कई पुलिसकर्मी भी विरोधियों के पथराव का शिकार हुए और चोटिल हो गए।
यहां सिर्फ निष्कर्ष यह निकलता है कि हम जिस समाज में रहते हैं वह एक शिक्षित वर्ग में गिना जाता है। ऐसे में समाज में एक बहुत ही बड़ी अनहोनी घटित हुई है। एक ऐसी बेटी जो पढ़ लिख कर देश की सेवा करना चाहती थी
और बदले में देश के ही एक नागरिक ने उसे मौत के घाट उतार दिया और आज पूरा देश उसे न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आया है। वहीं कुछ लोगों द्वारा इसे राजनीतिक रुप दिया जा रहा है। जब आज नीरज शर्मा महापंचायत में पहुंचे तो कुछ लोगों ने इसे राजनीति का एक हिस्सा माना
,

जबकि एनआईटी विधायक नीरज शर्मा का इरादा केवल अपनी विधानसभा की बेटी के लिए न्याय के लिए अपने समाज के साथ होना था किन्तु बदले में उनके साथ ऐसी शर्मनाक घटना घटित हो रही है यह उचित नहीं हो सकता।
गौरतलब, पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा कुमार भी पीड़ित परिवार से मिलने निकिता के घर पहुंचे थे जहां परिवार से मिलने के बाद जगह वापस रवाना होने को निकली तो कुछ लोगों द्वारा उनकी गाड़ी का घेराव किया गया और उन पर भी प्रहार करने का प्रयास किया गया। ऐसा ही कुछ आज भी हुआ जब कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा भाषण दे रहे थे,

तो स्टेज की एक तरफ हरकत हुई, तो उस ओर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पगड़ी बांधे एक युवक नीरज शर्मा की बात से बहुत नाराज दिख रहा है। युवा को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। फिर युवा ने लोगों की पकड़ से छूटकर जूता निकाल लिया और स्टेज की ओर दौड़ा।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में ये पता किया गया है कि माहौल खराब करने की साजिश के पीछे कौन है। साजिश करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
फरीदाबाद का माहौल खराब करने वाले हिरासत में लिए गए असामाजिक तत्वों में से 2 नोएडा से, 2 गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर से और 3 दिल्ली से, 3 पलवल से, 1 गुड़गांव से और 2 मेवात के लोग हैं।