नगर निगम ने सेक्टर 28 -29 की रोड को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है ।सेक्टर 28 -29 अनंगपुर डेयरी बाई पास रोहतक की सड़क को नगर निगम मैं बनाने का जिम्मा उठा लिया है। इसको लेकर ठेकेदार ने काम भी शुरू कर दिया है। इस महत्वपूर्ण सड़क से हर रोज हजारों संख्या में लोग हो सकते हैं लेकिन लेकिन सड़क की स्थिति सही ना होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

इसलिए 12 करोड़ की लागत से इस सड़क को सीमेंटेड बनाया जा रहा है ।इस सड़क को सीमेंटेड बनाने का काम भी ठेकेदारों ने शुरू कर दिया है।
बता दें कि सेक्टर 28- 29टी पॉइंट से लेकर सेक्टर 30- 31 होते हुए अगनपुर डेयरी तक जाने वाले रास्ते की स्थिति काफी खराब थी।

इस सड़क पर बरसात के दिनों में दिक्कत और भी बढ़ जाती थी ।लोगों ने कई बार नगर निगम अधिकारियों को बताया था कि इस पूरी सड़क को नए सिरे से बनाए जाए ताकि सड़क ऊंची हो सके और लोगों को राहत मिल सके। नगर निगम ने इस सड़क का एस्टीमेट तैयार किया और टेंडर करने के बाद ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया। सड़क को चौड़ा किया जाएगा और इसके दोनों तरफ सौंदर्यीकरण का काम नगर निगम हॉर्टिकल्चर ब्रांच करेगा नगर निगम एसआई विजय ढाका ने बताया कि सेक्टर 28- 29 डिवाइडिंग रोड को चौड़ा करने का काम शुरू हो चुका है।