धरती माता ने फिर अपनी उदारता से एक बार गरीब मजबूर को मालामाल कर दिया है। दीपावली से पहले धनतेरस के शुभ त्यौहार के दिन सभी भारतवासी कीमती उपहार खरीदते हैं। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के त्यौहार के दिन रूठी लक्ष्मी भी मान जाती है और यही कारण है कि सभी लोग पूरे श्रद्धा भाव से माता की पूजा करते हैं। इस दिन लक्ष्मी की वर्षा के लिए और लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए माता की पूजा की जाती है।

धनतेरस से पहले ही मजदूर को पन्ना की हीरा खदान में हीरा मिला है। बता दें कि 7.2 कैरेट के इस हीरे की कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है। जिस मजदूर को खान नायाब हीरा मिला है उसका नाम बलवीर सिंह यादव है।

हीरा मिलने पर बलवीर को ख़ुशी तो बहुत हुई पर मन में लालच नहीं आयी। मजदूर ने पूरी इमानदारी से उस नायाब हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया और अब उसे उम्मीद है कि जल्द ही उसे मेहनत और इमानदारी का फल दिया जाएगा।

कुदरत के करिश्मे का मामला सामने आते ही मजदूर बलवीर सिंह यादव को ग्राम पंचायत में बुलाकर शाबाशी दी गई और उसकी इमानदारी की भी सराहना की गई। बलबीर सिंह यादव के परिवार का कहना है कि दिवाली से पहले ऐसा चमत्कार होने से उनकी खुशियां दोगुनी बढ़ गई है।

बता दें कि जो हीरा बलवीर सिंह को मिला है वह काफी अच्छी क्वालिटी का बताया जा रहा है। बलवीर सिंह की पत्नी काफी खुश हैं और उनका कहना है कि कुदरत के इस दिवाली गिफ्ट में उनकी दिवाली और भी खास बना दी है