पिछले दिनों नीलम पुल के नीचे पड़े कबाड़ में आग लगने के कारण पुल की मनोदशा दयनीय हो गई थी। जिसके बाद आमजन के लिए पुलिस से आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया था। ऐसे में फरीदाबाद के मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जाम के कारण आमजन को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा था।
वहीं अब फ्लाईओवर में दिल्ली से आई इंजीनियरिंग टीम और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा मरम्मत का कार्य करवाया गया और उसका जायजा लिया गया। जिसके बाद अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह फ्लाईओवर आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

परंतु इसमें कुछ शर्तें रखी जाएगी, जिसके अनुसार फ्लाईओवर का केवल एक ही हिस्सा फिलहाल खोला जाएगा और भारी वाहनों के लिए फ्लाईओवर पर अभी भी अंकुश जारी रहेगा।
आज पहचान फरीदाबाद की टीम ने नीलम फ्लाईओवर पर चल रहे मरम्मत का मौका ए वारदात पर जायजा लिया तो वहां कार्यरत कुछ अधिकारियों से मुलाकात और बात करने पर अधिकारियों ने बताया कि जल्दी नीलम फ्लाईओवर आमजन के लिए खोल तो दिया जाएगा,
परंतु एक साइड से मतलब बीके की तरफ जाने वाला मार्ग को अभी भी बंद रखा जाएगा। इसका कारण यह है कि कबाड़ में आग लगने के कारण पुल का वह हिस्सा ज्यादा जलने के कारण जर्जर हो गया था, ऐसे में बीके जाने वाले मार्ग को अभी भी बंद रखा जाएगा।

वहीं पुल के शुरुआती हिस्से पर बरीगेट्स लगा दिए गए है। जिस साइड आगमन होगा उस साइड लोहे के पिलर से सपोर्ट दी गई है। साथ ही फुटपाथ पर साइकिल पर मोटरसाइकिल ना चल पाए इसके लिए छोटे-छोटे पिल्लार्स और 3 फुट की दीवार खड़ी करवाई जा रही है।