कालेज छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर सोमवार बल्लबगढ़ स्थित प्रेम नगर कार्यालय पर श्री महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के बैनर तले 36 बिरादरी के प्रमुख लोगों की बैठक हुई। यह बैठक महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष किशन ठाकुर के नेतृत्व में हुई।

इस मौके पर आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से निकिता तोमर के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि मुआवजे, किसी भी स्कूल या कॉलेज को बल्लभगढ़ में बहन निकिता के नाम पर रखना, निकिता तोमर के भाई को हरियाणा सरकार में नौकरी दिलाना तथा जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी की सजा देना आदि मांगों को बैठक में सर्वसम्मति से सभी व्यक्तियों ने अपने अपने सुझाव देकर यह प्रस्ताव रखा गया है।

बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष किशन ठाकुर, पंडित सुरेंद्र बबली अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ब्राह्मण समाज के नेता ग्यासी राम बेधडक़, महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर रमेश रावत, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सोलंकी, बंसीलाल केशव नेताजी, पंडित हरिओम, सुभाष सरपंच, लेखराम चौहान, ब्लाक प्रमुख मेंबर ओमवीर सिंह, विनोद दहिया, राहुल राव, प्रवीण वर्मा , विजेंद्र बघेल, बीरू प्रधान, रामपाल फौजी, विजय सिंह, मेघराम शर्मा, विनोद गुर्जर, राधेलाल, मांगे, गिरिराज सिंह तथा चौधरी खुशीराम आदि मौजूद रहे।