त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और इसकी शोभा देखते ही बनती है। अक्सर बड़े-बड़े मॉलों में क्रिसमस का पेड़ और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां मॉलों में देखने को मिलती थी लेकिन इस बार कुछ अलग ही नजारा दिल्ली एनसीआर के मॉलों में देखने को मिल रहा है।
दीपावली हिंदू धर्म का सबसे पवित्र त्यौहार और महापर्व के रूप में मनाया जाता है। दीपावली के पर्व की क्या महिमा है यह हर भारतवासी अच्छे से जानता होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल के अंदर भगवान श्रीराम की बड़ी सुंदर प्रतिमा लगाई गई है। बताया जा रहा है कि यह प्रतिमा करीब 8 फीट ऊंची है जो फिलहाल पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
लोग इस प्रतिमा के आगे फोटो और सेल्फी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। प्रतिमा के आसपास बहुत सुंदर लाइटिंग भी की गई है जिससे यह प्रतिमा और भी ज्यादा आकर्षित लग रही है। मॉल प्रशासन का कहना है कि उनकी कोशिश यह रही है कि इस बार लोगों को उनकी संस्कृति से जोड़ा जाए। इसीलिए प्रशासन ने खास बंदोबस्त करके यह सुंदर प्रतिमा मॉल के बीचो बीच दिवाली थीम को ध्यान में रखते हुए लगवाई है।
मॉल के एक अधिकारी का कहना है कि 5 महीने बाद मॉल खुले हैं और लोगों की भारी भीड़ त्योहार के सीजन में मॉल में आए इसलिए मॉल प्रशासन की एक कोशिश है कि जितने भी लोग आए उनको सकारात्मक उर्जा मिले। इसी के लिए भगवान श्रीराम की यह सुंदर प्रतिमा मॉल के सेंटर में लगाने का निर्णय लिया गया। नए भारत की यह झलकियां लोगों को न सिर्फ मनोरंजन प्रदान करेंगी बल्कि उनको अपने धर्म हुए संस्कृति से जोड़ने का काम करेंगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…