जरा सोचिए एक रुपये के सिक्के से क्या हो सकता है। तो सुन लीजिए एक रुपया आपको लखपति बना सकता है। जी हां एक रुपया के सिक्के से एक दो नहीं बल्कि घर बैठे 25 लाख रुपये कमा सकते हैं। दरअसल कुछ लोगों को पुरानी व एंटीक चीजें और पुराने सिक्कों को रखने का शौक होता है अब उनका यह शौक ही लखपति बना सकता है।
ऐसे लोग अपनी मनचाही चीज लेने के लिये किसी भी हद तक उसकी कीमत चुकाने से नहीं चुकते। अब अगर आप भी पुराने एंटीक और सिक्के जमा करने के शौकीन हैं तो यह खुशखबरी आपके लिये है। ये खबर आप पढ़ेंगे तो खुश हो जाएंगे और देर मत कीजियेगा

क्योंकि देर करने से शायद आप 25 लाख रुपया से अंजान हो जाएंगे। अगर आपके कलेक्शन में एक रुपये का यह सिक्का निकल गया तो आप घर बैठे 25 लाख रुपये कमा सकते हैं।
चलिए अब आपको बताते है कि कौन सा 1 रुपया का सिक्का आपको लखपति बना सकता है। दरअसल हम जिस सिक्के की बात कर रहे हैं वह बहुत चांदी से बना हुआ एक रुपये का बहुत रेयर सिक्का है। यह सिक्का ब्रिटिश राज में बना था और 1913 में इस्तेमाल किया जाता था। यह सिक्का कोई साधारण सिक्का नहीं बल्कि 100 साल पुराना होना चाहिए।

इसका मतलब यदि आपके पास 1913 का एक रुपए का सिक्का हो तो उसके लिए आपको 25 लाख रुपए भी मिल सकते हैं। आपको बता दे 1913 में बने इस चांदी के सिक्के की मार्केट में जबर्दस्त कीमत है और इसे बेचकर आप 25 लाख रुपए तक हासिल कर सकते हो।
विक्टोरियन कैटेगरी में शामिल किए जाने से इस सिक्के की मांग बहुत बढ़ गई है। यदि आपके पास यह 1913 में बना सिक्का है तो आपको इंडियामार्ट वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
इसके बाद आपको विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन कर साइट पर अपने पास मौजूद सिक्के की फोटो अपलोड करनी होगी।