एक ओर जहां अपने देश में घर खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च पड़ते हैं वहीं इटली एक ऐसा देश जहां 80 रुपया में बिक रहा घर। अब आप हैरान हो रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है।
दरअसल इटली में रहना हर किसी का सपना हो सकता है लेकिन अब ये सपना साकार हो सकता है। अगर आप घर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस योजना को अपने हाथ से मत जाने दीजिए। जी हां इटली के द्वीप सिसिली की एक नगर परिषद विदेशियों की वहां बसने में मदद कर रही। और ये सब बेहद मामूली कीमत पर किया जा रहा है।

इस खास गांव में बसने की कीमत है एक यूरो यानी करीब 80 रुपये। आपको बता दे कि सिसिली के दक्षिण-पश्चिम की ओर से लोगों ये ऑफर दिया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, स्थानीय लोगों को पहले ही छोड़ दिए गए संपत्तियों को बेचना मुश्किल हो रहा था और COVID-19 महामारी ने स्थिति को और भी बद्तर बना दिया है।
आपको बता दे कि सिसिली के ग्रामीण इलाके के एक गांव संबूका के अधिकारियों ने 2019 में लगातार कम होती आबादी की समस्या से निपटने के लिए एक खास योजना की घोषणा की।

उन्होंने तय किया कि गांव में खाली पड़े पुराने खस्ताहाल मकानों को मात्र एक यूरो यानि लगभग अस्सी रुपये में बेच दिया जाए। इसी के साथ अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे है तो इसके साथ कुछ शर्त है वो भी जान लीजिये सम्बुका में घर खरीदने के लिए एक शर्त है- जो भी यहां पर 80 रुपये में घर खरीदेगा, उसको पहले करीब 4 लाख रुपये (5000 यूरो) के रिफंडेबल सिक्यॉरिटी का भुगतान करना होगा।
इसके बाद, उसे 3 साल के अंदर उस घर को रेनोवेट कराना होगा, यानी घर की मरम्मत करानी होगी, जिससे हर घर खूबसूरत लगे और लोग यहां पर रहना शुरू करें।