स्टार यूट्यूबर कैरी मिनाती आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। चाहे वह खबर उनके बिग बॉस में जाने की हो या फिर टिक टॉक को लेकर उनका कोई विवाद उनके फैंस हमेशा से ही कैरी के सपोर्ट में उतर आते हैं। आपको बता दें कि अजय नागर मूल रूप से फरीदाबाद के निवासी हैं और अब एक प्रख्यात यूट्यूबर भी बन चुके हैं।
अजय की फैन फॉलोविंग अब सोशल मीडिया से आगे बढ़कर बॉलीवुड गलियारों तक आ पहुंची है। उदहारण के तौर पर बात की जाए महानायक अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति ही ले लीजिये। हाल फिलहाल शो में कुछ ऐसा हुआ जिसने कैरी के फैंस को काफी खुश कर दिया। शो पर कैरी यानी कि अजय से जुड़ा एक सवाल पुछा गया।
जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया और खुद अजय को भी इस बात का इल्म नहीं था कि उनके साथ ऐसा कुछ होने वाला है। अमिताभ बच्चन ने शो में हिस्सा लेने आए एक प्रतिभागी से कैरी से जुड़ा सवाल पूछ डाला। बिग बी ने सवाल रखा कि ” किस यूट्यूबर का असली नाम अजय नागर है ? ” और साथ ही साथ उन्होंने इस प्रश्न के सन्दर्भ में विकल्प भी दिए जिनमे कैरी के अलावा टेक्निकल गुरूजी, गीकिरणजीत और आश्कीन का नाम भी शामिल था।

अब अजय ने भी इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिग बी का जवाब ट्विटर पर साझा किया और एक ख़ास अंदाज़ में अपनी ख़ुशी व्यक्त की। अजय ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ” बी. टेक्निकल गुरूजी ” अजय के इस जवाब पर उन्हें सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

कई लोग कह रहे हैं कि कैरी पर गुरूर आ चुका है जिसके चलते उन्होंने बिग बी को सही से जवाब नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर उनके फैंस इस चीज़ को लेकर काफी खुश हैं कि अमिताभ बच्चन तक अब अजय को जानने लगे हैं। आपको बता दें कि यह पल फरीदाबाद के लिए भी काफी बड़ा है।

अजय मूल रूप से स्मार्ट सिटी के ही हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ साथ अपने यूट्यूब की शुरुआत भी फरीदाबाद से ही की थी। आज कैरी के दोनों चैनल पर मिलियन की तादाद में फॉलोवर्स जुड़ चुके हैं। अजय पूरे देश के युवाओं के लिए एक मिसाल बन चुके हैं। जिन्हे हर कोई देखना और सुन्ना पसंद करता हैं।