त्योहारों के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। अब किसी को दिवाली में अँधेरा नहीं झेलना पड़ेगा। दिवाली त्यौहार उत्सव है उजाले का , दिवाली के समय हर व्यक्ति चाहता है की उसके घर में ,गली में रौशनी हो और हर व्यक्ति रौशनी में अपना त्यौहार बना सके। इस्सके लिए नगर निगम पहले से ही जागरूक हो गया है।
बिजली निगम ने दिवाली के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी हैं। निगम ने इसके लिए 8 ट्रांसफार्मर ट्राली की व्यवस्था की हैं, जो जरूरत पड़ने पर उन क्षेत्रों में इन ट्रांसफार्मरों को स्थानांतरित किया जाएगा, जहां ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। बिजली निगम दिवाली के दौरान बाजारों में बिजली आपूर्ति पर खास ध्यान देगा।
एनआइटी, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद तथा ग्रेटर फरीदाबाद में अगर कहीं ट्रांसफार्मर में कोई तकनीकी खराबी आई, तो तुरंत ही ट्रांसफार्मर ट्राली मौके पर भेजी जाएगी। इसके साथ ही बिजली निगम ने नियंत्रण कक्ष के सिस्टम को दुरुस्त किया है।
बिजली निगम के रिकार्ड के अनुसार इन दिनों रोजाना 150 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली आपूर्ति की जा रही है। दिवाली के दिनों में करीब दस लाख यूनिट प्रतिदिन की खपत बढ़ जाती है। मांग बढ़ने से कई बार छोटे-मोटे फॉल्ट भी हो जाते हैं। शिकायत होने पर यहां करें फोन
बिजली की आपूर्ति संबंधी अगर कोई शिकायत हो, तो आप नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0129-2235252, 9540954708 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हमने दिवाली को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर ली है। ट्रांसफार्मर ट्राली के इंतजाम से बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कत जल्द दूर होगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…