हर साल दीपावली पर कुछ ना कुछ अनोखा सुनने और देखने को मिलता ही है। इस बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रशासन ने दिवाली के उपलक्ष में पहली बार एक खास तरह के आयोजन के व्यवस्था की है। दीपावली से ठीक 1 दिन पहले गोमती के झूले घाट को 100000 दियों से रोशन किया जाएगा।

खास बात यह है कि दीयों को नगर निगम के कान्हा उपवन की गायों के गोबर से बनाया जाएगा। इतना ही नहीं ऑर्गेनिक चीजों में के बेचने और खरीदने को बढ़ावा देने के लिए दीयों के अलावा लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां भी बनाई जा रही है। बता दें कि शहर वासियों ने गोबर के दिए और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां खरीदने शुरू कर दी है और लोग इसमें कांसेप्ट को काफी पसंद कर रहे हैं।
इतना ही नहीं शहर के लोगों को घर बैठे ऑनलाइन गोबर के दिए उपलब्ध करवाने की सुविधा भी दी जा रही है। नगर निगम का कहना है कि इसे एक तरफ पर्यावरण संरक्षण होगा। वहीं दूसरी ओर निगम के इस कदम से अनेकों गरीब और बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
अब दिवाली से 1 दिन पूर्व और दिवाली के दिन शहरवासी गोमती के झूले घाट का अद्भुत नजारा देखने के लिए लाला हित है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…