दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस बार दिवाली पर पटाखे और आतिशबाजी चलाने पर काफी समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। दिल्ली और हरियाणा समेत अन्य राज्यों की सरकारों ने पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया। जिसकी वजह से लोगों ने इसका विरोध किया। नतीजा यह निकला कि हरियाणा सरकार ने दीपावली के दिन रात्रि 2 घंटे 8:00 से 10:00 तक पटाखे और आतिशबाजी चलाने की अनुमति दे दी।
बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए समय सीमा तय की गई। पर अब यह खबर आ रही है कि फरीदाबाद के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नेशनल कैपिटल रीजन से लगने वाले प्रदेश के कई अन्य जिलों में पटाखे बेचने और चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
बता दे की वायु की गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है और इसी के मद्देनजर एनजीटी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यह आदेश दिया था। डीसीबी मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि फरीदाबाद में खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए एनजीटी के आदेश पर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी हरियाणा ने एक्शन लेते हुए यह आदेश जारी किए हैं।
पुलिस ने साफ कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए हैं स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी नहीं यार निर्णय लिया है। जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश के सभी लोग कड़ाई से नियमों का पालन करें और इसमें कोई लापरवाही ना बरती जाए।
शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर…
प्रदेश के जो बच्चे श्रमिक और मजदूर परिवारों से संबंध रखते है और मेडिकल, इंजीनियरिंग,…
हरियाणा में घूमने फिरने के लिए बहुत सी फैमस और ऐतिहासिक जगह है। लेकिन आज…
आपने अक्सर सुना होगा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, लेकिन आज…
अभी हाल ही में हरियाणा में नगर निगम के चुनाव के परिणाम की घोषणा हुई…
होली के दिन शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की सरकारी छुट्टी रहेगी, ऐसे…