लालू के समधी ने सोनिया से मांगा बिहार में हार का हिसा

तेजस्वी की बहन अनुष्का के ससुर हैं हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव

-कांग्रेस स्टार प्रचारक नहीं होने के बावजूद कैप्टन ने बिहार में किया था प्रचार

बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अप्रत्याशित जीत हुई है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए को 243 विधायकों वाली विधानसभा में 126 सीट मिली हैं। इसमें भाजपा को 74,जनता दल यूनाइटिड को 43, निर्दलीय समर्थन 1,हम 4, वीआइपी 4 शामिल हैं। नीतिश कुमार एक बार फिर सोमवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।

लालू के समधी ने सोनिया से मांगा बिहार में हार का हिसा

10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने से पहले इलेक्ट्रानिक चैनल से लेकर प्रिंट मीडिया तक में एक्जिट पोल के नतीजों के आधार पर यह कहा जा रहा था कि बिहार में इस बार पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लालू की पार्टी को 75 सीट पर जीत मिली यानी भाजपा से भी एक सीट ज्यादा तेजस्वी ने जीती मगर यहां तो कांग्रेस ने तेजस्वी की लुटिया डुबो दी।

कांग्रेस ने बिहार में गठबंधन के तहत 70 सीटों पर चुनाव लड़ा और महज 19 पर ही जीत दर्ज की जबकि यहां कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने 52 विधानसभा सीटों के लिए 8 क्षेत्रों में रैलियां की।

आंकड़ों के आधार पर यह भी बताया जा रहा है कि जहां-जहां राहुल गांधी गए थे वहां-वहां कांग्रेस प्रत्याशी हार गए। कांग्रेस की वैतरनी पार लगाने दिल्ली से बिहार गए राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी कुछ चमत्कार नहीं कर सके। कांग्रेस ने यहां प्रचार के लिए 30 प्रचारकों को भी झोंका था मगर कहीं कोई चमत्कार नहीं कर सका।

अब लालू प्रसाद यादव के समधी और हरियाणा कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने सोनिया गांधी को ट्वीट करके कहा है कि वह इस हार के कारणों की जांच कराएं। एक तरह से कैप्टन ने सोनिया गांधी से हिसाब मांगा है। अब सोनिया गांधी क्या हिसाब देंगी। उनके खुद के बेटे राहुल गांधी ही कुछ चमत्कार नहीं कर पाए। जिन 52 सीटों पर उन्होंने प्रचार किया, उनमें से ज्यादातर सीट पार्टी हार गई। वहां के हारे हुए नेता तो यहां तक दबी जुबान में कह रहे हैं कि राहुल गांधी की रैली से पहले उनकी जीत सुनिश्चित थी।

कैप्टन अजय यादव रेवाड़ी के नेता हैं और उनके बेटे चिरंजीव राव फिलहाल रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक हैं। चिरंजीव राव की ही लालू की बेटी अनुष्का से विवाह हुआ है। खैर, सोनिया गांधी लालू के समधी को कोई जवाब दे या नहीं मगर उनके खासमखास कैप्टन से यह सवाल पूछ सकते हैं कि वे जब कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल नहीं थे तो फिर वे बिहार में 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक क्यों रहे। वहां रहकर उन्होंने क्या किया। क्या पार्टी ने उनकी बिहार चुनाव के लिए जिम्मेदारी लगाई थी।

Pehchan Faridabad

Recent Posts

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

2 days ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

2 months ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

2 months ago