फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए सरकार और प्रशासन कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने यह फैसला लिया है कि नए वर्ष 2021 से बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने फरीदाबाद में अगले वर्ष से स्मार्ट बिजली के मीटर लगाने का निर्णय लिया है जिसका फिलहाल अभी सर्वे चल रहा है।
सर्वे के नतीजों से से होगा कि कौन से एरिया में कितने स्मार्ट मीटर लगाने हैं बता दें कि सबसे पहले पोस्ट इलाकों में यह स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे इनमें सेक्टर 15, 14, 16, 17, सेक्टर 21a, 21b और 21c को शामिल किया गया है। वहीं ग्रीन फील्ड कॉलोनी, ग्रीन वैली आदि कॉलोनियों को भी पहले चरण में रखा जाएगा।
बिजली निगम स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के लिए बिजली निगम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर काम कर रहा है। बता दें कि फरीदाबाद में 5.5 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता है और इनमें से विभाग प्रथम चरण में 200000 उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे।
फिलहाल बिजली निगम स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के लिए सर्वे करने में जुटा हुआ है और यह सर्वे फिलहाल सेक्टर साइड के इलाकों में चल रहा है 50% सर्वे कार्य पूरा होने पर बिजली निगम बिजली मीटर लगाने का निर्णय लेगा। बता दें कि यह कार्यप्रणाली गुरुग्राम में पहले ही अपनाई जा चुकी है और वहां पर स्मार्ट बिजली मीटर लग चुके हैं। बिजली निगम के सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि फिलहाल बिजली निगम के पास पर्याप्त स्मार्ट मीटर भी नहीं है।
स्मार्ट मीटर की संख्या कम होने के कारण बिजली निगम ने मीटर लगाने की प्रक्रिया अगले वर्ष शुरू करने का निर्णय लिया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार कक्कड़ का कहना है की स्मार्ट बिजली मीटर बिजली निगम की एक महत्वकांक्षी परियोजना है। अगले वर्ष से ही स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इससे पहले सर्वे का काम पूरा किया जाएगा बता दें कि बिजली के मीटर में कोई छेड़छाड़ और फ्रॉड ना हो सके उसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने यह एहम फैसला लिया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…