मेट्रो से सफर आसान और सुलभ हो जाता है इस बात में कोई दो राय नहीं है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत मेट्रो को बल्लभगढ़ आए हुए आज 2 वर्ष पूरे हो गए हैं। 19 अगस्त 2018 में एस्कॉर्ट मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो की एक्सटेंशन की गई थी। स्थानीय लोगों के लिए यह काफी खुशी की बात रही थी और आज भी लोगों का सफर मेट्रो से काफी सुगम हुआ है।
मेट्रो के बल्लभगढ़ आने से लोगों के लिए दिल्ली तक की दूरी कम हो गई है। सिर्फ इतना ही नहीं महिलाओं को दिल्ली तक सुरक्षित सफर करने के लिए एक बेहतरीन सुविधा मिली है। मेट्रो शेत्र के लिए एक वरदान के रूप में साबित हो रही है। आने वाली सर्दी के मौसम में यात्रियों को शीत लहर से भी काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि मुजेसर एस्कॉर्ट स्टेशन से आगे बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन तक 19 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानेसर के केएमपी का उद्घाटन करते समय किया था। केएमपी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन जो राजा नाहर सिंह के नाम से भी जाना जाता है।
उसका उद्घाटन करने आए थे मुजेसर से बल्लभगढ़ तक करीब 3 किलोमीटर की दूरी है और यहां पर दो मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। एक स्टेशन का नाम संत सूरदास सीही है और दूसरे का नाम बल्लभगढ़ और बलिदानी राजा नाहर सिंह के नाम पर रखा गया है।
मेट्रो की सुविधा ने स्थानीय लोगों की जीवन में काफी परिवर्तन किया है दिल्ली तक का सफर जो पहले दुर्गम लगता था वह अब कई मायनों में बहुत ही सरल हो गया है। इतना ही नहीं, कोरोना से बचाव के दौरान यहां से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए एक सुविधा यह भी है कि मेट्रो में पूरी साफ सफाई, सामाजिक दूरी और गाइडलाइंस का पालन सही तरीके से हो रहा है।
लोगों का कहना है कि बसों में अक्सर महिलाओं के गले से सोने की चेन व अन्य आभूषण की झपट मारी हो जाती थी पर अब मेट्रो में महिलाएं खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करती हैं और ऐसी घटनाओं से छुटकारा मिला है। इसका फायदा विद्यार्थियों ने भी भरपूर तरीके से उठाया है। दिल्ली के कॉलेजों में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए मेट्रो एक वरदान के रूप में साबित हुई है। विद्यार्थी आसानी से मेट्रो में सफर कर दिल्ली के कॉलेजों में पहुंचकर शिक्षा अर्जित कर सकते हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…