Categories: Politics

आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्य करें : संदीप सिंह

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा है कि युवा क्लब युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्य करें।


सरदार संदीप सिंह आज यहां हरियाणा नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य स्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे।

आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्य करें : संदीप सिंहआत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्य करें : संदीप सिंह


सरदार संदीप सिंह ने कहा कि जिस राष्ट्र का युवा जब सशक्त होता है तो वह राष्ट्र हमेशा प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विजन है कि प्रदेश के युवा को सवावलंबी बनाना है चाहे किसी भी पृष्ठभूमि से हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा केंद्र, गांव के युवाओं को सशक्त करने एवं उनके विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

ग्रामीण युवाओं को संगठित कर उनके समग्र व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास के लिए विभिन्न विभागों को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रदेश के सभी गांवों में युवा क्लबों के गठन की दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं ताकि युवा आपसी तालमेल स्थापित कर गांव के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।


खेल मंत्री ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जिला स्तर पर समारोह कर युवाओं के लिए मैराथन एवं साइकलिंग जैसी गतिविधियां करवायें । इसके अलावा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत यूथ चैनल भी बनाया जाये जिसमें सभी जिले अपने अपने क्षेत्र में की जा रही जागरूकता गतिविधियों संबंधी विडियो बना कर अपलोड कर सकें।

जो जिला इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करें उन्हें प्रोत्साहन भी दिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्काउट एंड गाईड के कैंप नियमित रूप से लगवाये जायें इससे बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं। इसके अलावा युवा कल्बों द्वारा रक्तदान के साथ-साथ अंगदान के प्रति भी लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गांवों के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर को भी समय-समय पर आधुनिक जानकारियां देने के लिए प्रशिक्षण देना अनिवार्य है ।
राज्य मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक है। यदि मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तो सही निर्णय लिये जा सकते हैं।

इसके लिए समय समय पर जिला एवं राज्य स्तर पर वेबिनार कर युवाओं को एकाग्रता बढ़ाने की विभिन्न विधाओं को सिखाया जा सके।


राज्य मंत्री ने कहा कि 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग को ड्रग एडिक्शन से बचाना है। ऐसे में युवा केंद्र के माध्यम से स्कूलों एवं कालेजों में सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाना आवश्यक है।


खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेंद्र चौधरी ने कहा कि विभाग द्वारा हर गांव में युवा मण्डल स्थापित किये जा रहे हैं। अब तक 4274 युवा मण्डल स्थापित किये जा चुके हैें और आगामी मार्च माह तक सभी गांवों में स्थापित कर दिए जायेंगे ।उन्होंने कहा कि गांवों के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले युवाओं को नेतृत्व के लिए तैयार किया जाये।


बैठक में नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्री अर्जुन कुमार वर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठनों के लिए वर्ष 2020-21 के लिए 1,48,12,400 रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वर्ष 2020-21 में मुख्यत: छह फोकस क्षेत्रों पर कार्य किया जायेगा। जिनमें युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए यूथ मैपिंग, स्किलिंग और हैंडहोल्डिंग,

कोरोना महामारी के विरुद्ध चल रहे अभियान और पोस्ट लॉकडाउन इंटरवेंशन, आपदा जोखिम में कमी और तैयारी टीमों का गठन करना,फिट इंडिया मूवमेंट, स्वस्थ युवा और पॉजिटिव लाइफ स्टाइल, स्वच्छ ग्राम – हरित ग्राम अभियान तथा जल जागरण अभियान शामिल हैं।


बैठक में पंजाब एवं चण्डीगढ के राज्य निदेशक श्री सुखदेव सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

deepika gaur

Published by
deepika gaur

Recent Posts

Faridabad वासियों को ज़रूर देखना चाहिए ये संग्रहालय, लोकेशन NCR के है बेहद पास

अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…

17 hours ago

Haryana के लोग सस्ते में कर सकते हैं इन जगहों की यात्रा, जल्दी से यहां देखे लोकेशन  

अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लेन बना रहे हैं, तो…

17 hours ago

अब से Haryana के इन किसानों को भी मिलेगी पेंशन, बस करना होगा यह काम

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

17 hours ago

Haryana में बुढ़ापा पेंशन में हुआ यह बड़ा बदलाव, जल्दी से यहाँ जाने बदलाव से जुड़ी सभी जानकारी 

प्रदेश के लाखो बुजुर्गों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि अभी…

17 hours ago

Faridabad वासियो को जल्द मिलेगा लावारिश गायों से छुटकारा, यह है इसके पीछे की वजह 

जो लोग शहर की सड़कों पर घूमती हुई लावारिश गायों से तंग है, यह खबर…

18 hours ago

Faridabad के इस अस्पताल में शुरू हुई डिजिटल बायोप्सी, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर…

2 days ago