हरियाणा सरकार अब शहरों को छोड़ ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने में पुरजोर कोशिश कर रही है। जहां एक तरफ लोगों की शक्ति अधिकांश लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए थे अब उन्हीं पलायन कर्ताओं को हरियाणा में रोकने के लिए विवश करने पर हरियाणा सरकार गांवों में ही शहर की तर्ज पर काॅलोनी विकसित करेगी।
जहां गरीब व मध्यम वर्ग के लिए शहरों की तर्ज पर रिहायशी क्षेत्रों में सुविधा मिल सकें। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग इसकी योजना तैयार करेगा और हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण आधारभूत ढांचा तैयार करेगा।
इसी कड़ी में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण की पांचवी बैठक में यह जानकारी दी।चौटाला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से लोगों का शहरों की तरफ पलायन रोकने के लिए राज्य सरकार देहात में पंचायती जमीन पर कॉलोनियां विकसित करने की योजना बना रही है।
इससे गांव के मध्यम व गरीब श्रेणी के लोगों को किफायती दरों पर अपने गांव में ही शहरों की तरह योजनाबद्ध ढंग से बनाए गए मकान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इन कॉलोनियों का प्लान जहां टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग तैयार करेगा, वहीं आधारभूत ढांचा हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया जाएगा
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सर्वप्रथम पानीपत जिला के गांव ईसराना में एक मॉडल कॉलोनी विकसित की जाएगी, उसके बाद राज्य के अन्य गांवों में भी इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी में जहां 60 प्रतिशत मकान ईसराना के निवासियों को दिए जाएंगे वहीं 40 प्रतिशत मकान खुली बोली से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस आशय का एक प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा पास करके राज्य सरकार को भेजा गया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ईसराना में बनने वाली कॉलोनी का सबसे अधिक फायदा पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों को होगा, क्योंकि पानीपत में मकानों की कीमत तुलनात्मक रूप से ग्रामीण क्षेत्र से अधिक है, ऐसे में पानीपत में नौकरी करने वाले मजदूर व कर्मचारी ईसराना की कॉलोनी में मकान लेकर प्रतिदिन आवागमन कर सकते हैं।
उन्होंने इस अवसर पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में इस मॉडल कॉलोनी का नक्शा तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में हरियाणा के वित्त एवं योजना विभाग के अतिरक्ति मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एवं अर्बन एस्टेट विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह,
हरियाणा राज्य औद्योगिक संसाधन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के उपप्रधान सचिव अमित अग्रवाल, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक हरदीप सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक आरसी बिढ़ान, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…