एक समय पर मशहूर पर्यटक स्थल होने वाली बड़खल झील आज के समय में विकास के इंतजार में सूनी पड़ी है। फरीदाबाद वासियों के लिए खुशी की खबर यह है कि बड़खल झील के सौंदर्यकरण की मुहिम एक बार फिर सरकार ने तेज कर दी है। झील की दरारों को भरने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है और झील का विकास कार्य जोर पकड़ रहा है।
बता दें कि झील को भरने के लिए सेक्टर 21 में एक एसटीपी तैयार किया जा रहा है। जहां से प्रतिदिन 10 एमएलडी पानी से इस झील को भरा जाएगा। सौंदर्यीकरण की तैयारियां तेज होती जा रही है और इसके लिए विशेषज्ञों की एक खास टीम को मौके पर तैनात किया जाएगा। विशेषज्ञों की पूरी टीम झील के स्ट्रक्चर और डेवलपमेंट कि स्टडी करेगी और पानी को रोकने के लिए उपाय बताएगी।
हालांकि अभी केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से इसका अनापत्ति प्रमाण पत्र आना बाकी है। बता दें कि स्मार्ट सिटी के लाए जाने वाला शहर सालों से इस सूखी झील को झेल रहा है। बड़खल झील एक समय पर मशहूर पर्यटक स्थल हुआ करती थी जो अपने विकास के लिए सरकार की तवज्जो का इंतजार कर रही है।
आपको बता दें कि इस समय जर्जर हालत में पड़ी बड़खल झील पानी ना होने के कारण दरारों से भर गई है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि झील की दरारों को भरने के लिए भी विशेषज्ञ स्टडी कर रहे हैं और इसके लिए राज्य सरकार को आवेदन किया गया है। फरीदाबाद वासियों को बड़खल झील के सौंदर्य करण का कार्य पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…