कोरोनावायरस के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को वापस अपने देश में लाने के लिए भारत सरकार द्वारा भारतीय सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया की मदद से एक और एअरलिफ्ट मिशन को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर ली गई है जिसे वंदे भारत मिशन का नाम दिया गया है। इस मिशन के तहत विदेशों में पढ़ रहे छात्र, पर्यटक एवं एन आर आई लोगों को वापस से भारत लाया जा रहा है।
इस मिशन के तहत 12 अलग-अलग देशों में फंसे कुल 15000 लोगों को वापस से भारत लाया जा रहा है जिनमें से कई लोग हरियाणा राज्यो के जिलों के भी है। इस मिशन की शुरुआत है 7 मई को की गई है जिसमें 2 फ्लाइट्स के जरिए 177 – 177 लोगो को वापिस भारत लाया गया है।
इस मिशन के तहत भारत आने वाले फरीदाबाद एवं गुरुग्राम के लोगो भी बड़ी संख्या में शामिल गई। इसी के चलते फरीदाबाद जिला प्रशासन विदेश से लाए जा रहे इन भारतीयों की निगरानी करने के लिए पूरी तरह से चौकन्ना होकर सभी प्रबंधों की पुष्टि करने में लगा हुआ है।
इस बार भारत लाए जाने वाले लोगों की निगरानी में प्रशासन कोई भी ढील नहीं बरतना चाहता क्योंकि जिस प्रकार प्रशासन ने पहले विदेश से भारत आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी थी जो विफल साबित हुई और देश में महामारी का सैलाब देखने को मिला। प्रशासन पिछली गलती से चौकन्ना होकर इस बार अपनी देखरेख में विदेश से लाए जाने वाले यात्रियों को क्वॉरेंटाइन करेगा जिसके लिए फरीदाबाद जिले में वापस आने वाले विदेशी भारतीयों को सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गई है।
इस मिशन के तहत कितने लोग फरीदाबाद जिले में आएंगे इसके सही आंकड़ों का अभी तक पता नहीं लग पाया है लेकिन प्रशासन द्वारा होटल राजहंस में इन लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था को देखकर कहा जा सकता है कि विदेश से फरीदाबाद में आने वाले इन लोगो में यदि कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उससे फरीदाबाद की जनता पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि यह सभी लोग प्रशासन की निगरानी में रखे जाएंगे।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…