मौजूदा समय में फरीदाबाद नगर निगम बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। परेशानी कुछ ऐसी है कि नगर निगम के पास फंड की ऐसी कमी हो गई है कि अब रोजमर्रा के खर्चे भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में नगर निगम आए दिन स्थिति सुधारने के प्रयासों में जुटा हुआ है फिर चाहे वह सरकार से टाइम ड्यूटी वसूल करने का तरीका हो या फिर टैक्स का नाम देकर रुपए जुटाने का।
नगर निगम इन दिनों काफी सक्रिय तरीके से काम कर रहा है। इसकी वजह भले ही फंड की कमी हो पर नगर निगम ने बैंकों के खिलाफ बकाया टैक्स ना देने पर कार्यवाही तेज कर दी है। नगर निगम ने अपनी टीम को एनआईटी क्षेत्र में सिंडिकेट बैंक ब्रांच को एक करोड़ बकाया टैक्स ना जमा करने पर सील कर देने का आदेश तक दे डाला। बताया जा रहा है कि निगम ने पहले भी कई बार सिंडिकेट बैंक को नोटिस भेजकर बकाया टैक्स जमा करने के लिए कहा था।
बावजूद इसके बैंक की तरफ से मामले में लापरवाही बरती गई और नोटिस को कई बार अनसुना भी किया गया। परिणाम स्वरूप निगम को यह कार्यवाही करनी पड़ी जिसके चलते बैंक को सील कर दिया गया। नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान का कहना है कि निगम क्षेत्र में कई बैंक है जो कमर्शियल व प्रॉपर्टी टैक्स कई सालों से जमा नहीं कर रहे हैं। यही कारण है सिंडिकेट बैंक पर करीब एक करोड रुपए बकाया है। जिसके चलते बैंक ने कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद भी 10000000 रुपए की बड़ी रकम देने से बचने की कोशिश की है।
इतना ही नहीं 8 कान का कहना है कि बैंक की तरफ से उसी बिल्डिंग में बगैर अनुमति के एटीएम भी लगाया गया है। जिनकी वन टाइम प्रोसेसिंग फीस जमा होती है और सिंडिकेट बैंक की तरफ से वह फीस भी जमा नहीं करवाई गई थी। संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान का कहना है कि नगर निगम की एक कड़ी कार्यवाही सिर्फ एक सिंडिकेट बैंक के खिलाफ ही नहीं की गई है। बल्कि निगम जल्द ही दूसरे बैंकों पर भी ऐसी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है।
इतना ही नहीं इन बैंकों की बकायदा एक सूची तैयार की गई है जिन्होंने सालों से निगम का बकाया टैक्स नहीं जमा करवाया है। संयुक्त आयुक्त का कहना है कि जिन बैंकों ने अभी भी बकाया टैक्स नहीं जमा करवाया है। इस समय रहते करवा दें नहीं तो नगर निगम को मजबूरन ऐसे बैंकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी पड़ेगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…