अरावली में अवैध रूप से खनन और पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी है।इस अवैध निर्माण को देखते हुए फारेस्ट डिपार्टमेंट एवं एनजीटी ने 23 अवैध फार्महाउस को सम्मन भेजा है साथ ही सेक्टर 21 में स्थित HSVP जिम खाना क्लब को भी नोटिस भेजा गया।
जाँच के दौरान पता लगा की अरावली में कुल 123 अवैध निर्माण किये जा चुके है और धीरे धीरे करके इन अवैध निर्माणों को गति मिल रही है। अवैध निर्माण के चलते जानवर बेघर हो रहे है और सड़क की तरफ रुख करने की वजह से अपनी जान गवाह रहे है।
जाँच के दौरान पता लगा की घने जंगल के बीच मांगर और अनखीर में जगह जगह अवैध फार्महाउस बन रहे हैं। अब तक कुल 123 अवैध फार्महाउस की सूचि तैयार करके आगे भेजी जा चुकी है। और सभी अवैध कब्ज़ा करने वालो को 10 दिन के अंदर अपना अवैध निर्माण को हटाने की हिदायत दी है।
फरीदाबाद-गुड़गांव समेत दिल्ली को शुद्ध ऑक्सिजन देने वाली अरावली पर्वतमाला भू माफिया के कब्जे में आ चुकी है। यहां पर हरे जंगलों को काट कर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। मांगर जमीन में 6 एकड़ जमीन पर फार्महाउस बन रहा है। अनखीर फॉरेस्ट के अंदर घुसे तो हर दो कदम पर दर्जनों फार्महाउस बनता दिखा। अनखीर में कुल 958 एकड़ पहाड़ है। इसमें से 78 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है और 5.55 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसकी पूरी रिपोर्ट सरकार को देंगे।
फरीदाबाद के डीएफओ सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि अरावली के अंदर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर वन विभाग कार्रवाई करता रहता है। अगर पर्यावरणविदों ने अवैध निर्माण चिह्नित किए हैं तो वह हमें लिखित में बताएं। जांच करने के बाद जरूर कार्रवाई करेंगे।
तय होगी जमीन मालिक की जिम्मेदारी
ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सैकड़ों पेड़ काटे जाने की जिम्मेदारी सिर्फ मजदूरों की ही नहीं होगी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। केस के जांच अधिकारी एएसआई तालिम हुसैन ने बताया कि अब पेड़ काटने का आरोपित जमीन के मालिक को भी बनाया जाएगा। इसके लिए रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही ठेकेदार को भी पकड़ा जाएगा। कॉलोनी में गैर मुमिकन पहाड़ लैंडयूज की 8 एकड़ जमीन पर लगे पेड़ पिछले कई दिनों से काटे जा रहे थे। गजेंद्र भड़ाना ने इसकी शिकायत डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों को दी थी। जानकारों की मानें तो जमीन का एग्रीमेंट ट्रस्ट से हैदराबाद का एक बिल्डर अपने नाम करवा चुका है। अब इस पर निर्माण होना है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…