बल्लभगढ़ के फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड मामले से आज हर कोई वाकिफ़ है लेकिन आपको बता दे की इस केस की जांच अभी भी जारी है। निकिता तोमर की हत्या मामले में इंसाफ की मांग अभी तक थमी नही है।
हर कोई इस केस को लेकर गुस्से मे है,एक और जहां बल्लभगढ़ में पंचायत हुई थी , तो वही दूसरी और इंसाफ की मांग कर रहे लोगों ने दिल्ली-आगरा हाईवे जाम कर दिया थे। लेकिन आपको बता दे ये केस यहीं पर नही थमा है जी हां आपको बता दे की मंगलवार से इस केस के चशमदिद गवाहो की पेशी शूरू हो गई है।
जिसके लिए विशेष रूप से तीन गवाह है, जिसमे निकिता का भाई नवीन, बुआ का लड़का तरुण व उसकी सहेली शामिल है। गवाहों की सुरक्षा के पुख्ता इंतिजाम किये है , सभी को गनमैन पहेले ही दिये जा चुके है सिर्फ इतना ही नही न्यायालय मे अलग से पुलिस तैनात की जा चुकी है।
आपको बता दे की हादसे के वक़्त निकिता के बुआ का बेटा तरुण वहीं पर मौजुद था वो निकिता को कॉलेज लेने आया था गोली हादसे के बाद उसने निकिता के भाई नवीन को फ़ोन करके बुलाया था जिसके बाद निकिता को घायल अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया था, साथ ही निकिता की सहेली ने हादसे को काफी करीब से देखा था इस बारे मे उससे भी कुछ सवाल किये जायेंगे।
आपको बता दे की निकिता के भाई नवीन ने ही शिकायत दर्ज कराई थी और इसिलिए नवीन एक चश्मदीद गवाह है। सवालो की सूची में बारीक बारीक जानकारी को भी नज़र में रखा गया है इतना ही नही बचाव पक्ष के वकिल ने भी अपने सवालो की सूची तैयार कर ली है।
मंगलवार व बुधवार दो दिन गवाहों के बयानो की रिकॉर्डिंग की जा रही है। सिर्फ इतना ही नही इस सप्ताह के आखिरी दिन तक निकिता हत्याकांड चार्टशीट को सौंपने की तैयारी की जा रही है दरअसल एसआईटी दौनों मामलो हत्याकांड व अपहरण कांड की सुनवाई साथ साथ करा रही है ताकी केस को तेजी से आगे ले जाया जा सके।
Written by :Isha singh
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…
पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…